रायसेन
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। देर रात वह महाकाल दर्शन कर विदिशा वापस जा रहे थे। इसी दौरान सांची रोड पर उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जयप्रकाश किरार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है हादसे के समय उनके साथ एक अन्य रिश्तेदार भी थे, जो घायल हैं।
हादसा देर रात करीब 3 बजे का बताया जा रहा है। उज्जैन महाकाल से लौटते समय रायसेन से कुछ आगे सांची रोड पर ग्राम खानपुरा से पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई। वे और उनके साथी गाड़ी की पीछे की डिग्गी खोलकर टायर बदलने का प्रयास के रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस टक्कर से जयप्रकाश बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और उनके रिश्तेदारों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश किरार करीब 2 साल पहले तक रायसेन भाजपा के जिलाध्यक्ष थे, इससे पहले उनकी पत्नी अनीता किरार पांच साल जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं। मूलत वह विदिशा के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पूरी राजनीतिक सक्रियता रायसेन में रही है। इसका कारण उनका रायसेन का दामाद होना है। उनकी पत्नी रायसेन के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे भंवरलाल पटेल की बहन हैं। काफी सहज, मिलनसार और साफ स्वच्छ छवि के नेता के रूप में उनकी पहचान थी। राजनेता के साथ ही रायसेन में ज्यादातर लोगों उनके साथ दामाद का रिश्ता रखते थे। इसलिए राजनीति के अलावा शहर में उन्हें विशेष स्नेह मिलता रहा है।
You Might Also Like
ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 14 साल से बिना लाइसेंस के चल रहा सरकारी ब्लड बैंक, अभी तक नहीं हुआ रिन्यू
ग्वालियर ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के बीचोबीच 14 साल से बिना लाइसेंस के...
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बस, इस हादसे में केबिन में बैठे यात्री गिरे, एक दर्जन से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर
छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई।...
इंदौर में नकली पुलिस समझकर शराबियों ने एसआई को पीटा, जबरदस्ती कार में बंधक बनाकर एसआई को थाने ले आए आरोपित
इंदौर पुलिस कंट्रोल रुम से मिले फोर्स के साथ संदेहियों को तलाश रहे एसआई की शराबियों ने पिटाई कर दी।...
लोकायुक्त की पूछताछ में नहीं खुला सौरभ का मुंह, अब नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही लोकायुक्त
भोपाल 54 किलो सोना, ढाई क्विंटल चांदी और करोड़ों रुपए की काली कमाई का 'मालिक' परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही...