हरियाणा में भाजपा ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी, 22 जिले पर भाजपा ने बना दिए 27 जिलाध्यक्ष

चंडीगढ़
हरियाणा में भाजपा ने जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी ने राज्य के कुल 22 जिलों में 27 जिलाध्यक्ष बनाए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब 5 जिलाध्यक्ष अतिरिक्त घोषित किए गए हैं। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इससे संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। सोमवार को ही जारी अधिसूचना में बताया गया है कि पंचकूला के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल होंगे। इसके अलावा अनिल विज का गढ़ कहे जाने वाले अंबाला जिले में संगठन की कमान मंदीप राणा संभालेंगे। यमुनानगर से राजेश सपरा को चुना गया है तो वहीं कुरुक्षेत्र से सरदार तेजेंद्र गोल्डी पार्टी की कमान संभालेंगे। कैथल में महिला नेतृत्व चुना गया है। यहां ज्योति सैनी जिलाध्यक्ष होंगी। इसके अलावा करनाल में प्रवीण लाठर, पानीपत में दुष्यंत भट्ट, सोनीपत में अशोक भारद्वाज, गोहाल में बिजेंद्र मलिक जिलाध्यक्ष रहेंगे।
पार्टी ने जो 5 नए जिले बनाए हैं, उनमें हांसी शामिल है, जिसे हिसार से अलग किया गया है। इसके अलावा सोनीपत से अलग गोहाना, सिरसा से अलग डबवाली, फरीदाबाद से अलग बल्लभगढ़, गुरुग्राम से अलग पटौदी जिले बनाए गए हैं। ये जिले संगठन की दृष्टि से कामकाज को मजबूत करने के लिए सृजित किए गए हैं। दरअसल गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाराद जैसे जिलों की आबादी काफी घनी है। इसके अलावा सिरसा और हिसार बड़े जिले हैं। ऐसे में कुछ हिस्से को अलग करके संगठन के नजरिए से नए जिले का सृजन किया गया है। अब तक भाजपा यूपी में ऐसी रणनीति पर अमल करती रही है। जैसे गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में जिलाध्यक्ष के अलावा महानगर अध्यक्ष भी बनाए जाते रहे हैं ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग ढंग से काम किया जा सके।
भाजपा ने अपनी सूची में ओबीसी समाज को प्राथमिकता दी है। गुर्जर, सैनी, जाट समाज के कई नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सरदार तेजेंद्र गोल्डी को कुरुक्षेत्र की कमान दी गई है।
You Might Also Like
गबार्ड ने कहा- टैरिफ के मुद्दे पर समाधान खोजने में जुटे दोनों नेता, ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती ही साझेदारी का आधार
नई दिल्ली नई दिल्ली पहुंचीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर भारत...
पीएम मोदी के बयान की सराहना करते हुए चीन ने कहा कि ड्रैगन और हाथी के बीच बैले नृत्य एकमात्र विकल्प
बीजिंग चीन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी के बयान की सराहना करते...
औरंगजेब को लेकर देश में सियासी संग्राम जारी, कब्र की रक्षा करेंगे, लेकिन महिमामंडन नहीं होने देंगे: फडणवीस
नई दिल्ली औरंगजेब को लेकर देश में सियासी संग्राम चल रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदू...
पीएम मोदी और न्यूजीलैंड समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन नेद्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके न्यूजीलैंड समकक्ष क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार...