बिहार

हेमंत सोरेन के खिलाफ BJP ने उतार दिया अपना उम्मीदवार

3Views

रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से एक सीट ‘बरहेट’ झारखंड की सबसे हॉट सीट है. बीजेपी ने बरहेट से गमालियल हेम्ब्रम को उम्मीदवार बनाया है जबकि टुंडी से विकास महतो को टिकट दिया है.

झारखंड की सबसे हॉट सीट में शुमार बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद उम्मीदवार हैं और लगातार 2014 से चुनाव जीत रहे हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट JMM के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. बरहेट विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. इस सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता है. सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है.

कौन हैं गमालियल हेंब्रम?

बरहेट सीट से बीजेपी उम्मीदवार गमालियल हेंब्रम टीचर की नौकरी छोड़कर करीब 5 साल पहले राजनीति में सक्रिय हुए थे. 2019 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम आजसु पार्टी के टिकट से सरकारी नौकरी छोड़कर चुनावी अखाड़े में उतरे थे. चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई. उन्हें महज 2573 वोट ही मिले. इस सीट में हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की. हेमंत सोरेन को 73,725 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर बीजेपी के उमीदवार सिमोन मालतो थे. उन्हें 47,985 वोट मिले थे.

झारखंड की सबसे हॉट सीट बरहेट पर बीजेपी के द्वारा प्रत्याशी की सूची जारी नहीं किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा लगातार भारतीय जनता पार्टी पर तंज कस रहा था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने तो यहां तक कह दिया था की बीजेपी जिसे अपना उम्मीदवार बना रही है वही मैदान छोड़कर भाग जा रहा है. कौन मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़कर खुद को राजनीतिक रूप से शहीद करवाएगा.

गमालियल की पत्नी विनीत टुडू खैरवा पंचायत की मुखिया हैं। गमालियम हेम्ब्रम भले ही पिछले चुनाव में कोई खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने युवाओं के बीच अच्छी लोकप्रियता हासिल की है और इसी को देखते हुए भाजपा ने उन्हें टिकट दिया है। हेम्ब्रम की पहचान फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन कराने वाले शख्स के तौर पर हो गई है। उन्होंने कई ऐसी आयोजन कराए हैं जिसमें देश और विदेश तक के खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। इन टुर्नामेंट में दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है। इस बार भाजपा और आजसू गठबंधन में है और इसलिए हेम्ब्रम हेमंत सोरेन के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

भाजपा ने इससे पहले 66 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस प्रकार भाजपा अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा का आजसू और जनता दल (यूनाईटेड) से गठबंधन है। जदयू ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारा है जबकि शेष सीटें आजसू के खाते में गई हैं। झारखंड में आगामी 13 नवंबर और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होनी है।

 

admin
the authoradmin