Latest Posts

सियासत

भाजपा के प्रकोष्ठ हुए सक्रिय, प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्धजनों से करेंगे चाय पर चर्चा

59Views

भोपाल

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने अपने डेढ़ दर्जन प्रकोष्ठों को भी सक्रिय कर दिया है। इन सभी प्रकोष्ठ के मुखियाओं को जिले की टीम के साथ प्रकोष्ठ से संबंधित गैर भाजपाई प्रतिष्ठित एवं प्रबुद्धजनों के साथ अनौपचारिक बैठक करना होगी। चाय पर इसमें चर्चा कर इन्हें भाजपा से जोड़ना होगा। इस टॉस्क पर जल्द ही प्रकोष्ठों को काम शुरू करना है।

इसके बाद एक विशाल सम्मेलन सभी प्रकोष्ठों का करवाया जा सकता है।  इस संबंध में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में सभी को बताया गया है कि अब ऐसे लोगों को पार्टी से जोड़ना है जो भाजपा से नहीं जुड़े हैं। हर प्रकोष्ठ से संबंधित व्यक्तियों को 10-12 के समूह में बुलाना है और उनके साथ बातचीत करना है। इस बातचीत में इन लोगों को भाजपा की आगामी योजनाएं और पार्टी के ऐसे कार्यक्रम बताना है, ताकि वे पार्टी से जुडेÞ।

फिल्म भी की है तैयार
भाजपा से जो लोग नहीं जुड़े हैं, उन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी ने एक फिल्म भी बनाई है। करीब दस मिनट की इस फिल्म में भाजपा की सरकार की कई योजनाओं के संबंध में बताया है। इसमें प्रदेश की विकास गाथा बताई गई है। इसे भी सभी को दिखाने के लिए कहा गया है।

हर जिले में करना होगी छोटी-छोटी बैठकें
भाजपा अपने डेढ़ दर्जन प्रकोष्ठों के जरिए वकील, बुद्धिजीवी, व्यापारियों, डॉक्टर्स, सहकारिता से जुड़े लोग, पूर्व सैनिक, स्थानीय निकाय, स्वय सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों पर ज्यादा फोकस करेगी। इन प्रकोष्ठों को हर जिले में छोटी-छोटी बैठक करना होगी। इन बैठक के जरिए भाजपा के पक्ष में चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष माहौल बनाने का काम भी करना होगा।

admin
the authoradmin