भोपाल
भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद नाराज बाकी के दावेदारों ने तनाव बड़ा दिया है। प्रदेश की 230 सीटों पर दोनों ही दलों से 105 ऐसे नेताओं के नामांकन जमा कर दिए हैं। जो चुनाव में खड़े रहे तो पार्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। नामांकन जमा करने की आखिरी तिथी 30 अक्टूबर हैं, जबकि नाम वापसी 2 नवम्बर तक होना है। ऐसे में अब दोनों ही दलों का फोकस नामाकंन जमा कर चुके अपने नाराज नेताओं के नाम वापसी करवाने पर है।
कांग्रेस और भाजपा की जीत में ऐसे ही निर्दलीय उम्मीदवार चुनौती बन सकते हैं, जो टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। पिछले चुनाव में भी ऐसे ही बागियों के चलते दोनों ही दल स्पष्ट बहुमत पाने से वंचित रह गए थे। कांग्रेस को जहां सात सीटों पर सीधा नुकसान हुआ था, वहीं भाजपा को पांच सीटों पर नुकसान हुआ था। इन सीटों पर पार्टी से बागी होेकर निर्दलीय चुनाव लड़े उम्मीदवार को हार के अंतर से ज्यादा वोट मिल गए थे। इस बार ऐसा ना हो इसलिए दोनों ही दल प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस के सामने साफ नहीं स्थिति
इधर इस मामले में अभी कांग्रेस के सामने स्थिति साफ नहीं है। कांग्रेस में कई क्षेत्रों में उम्मीदवार का विरोध हो रहा है। यह अटकले चल रही है कि टिकट बदले जा सकते हैं। हालांकि 30 अक्टूबर के बाद कांग्रेस दो नंवबर तक नाराज नेताओं को मनाने में पूरी ताकत लगा देगी।
इसलिए जा रहे नेता फार्म भरवाने
पर्चा भर चुके नाराज नेताओं को मनाने का काम भाजपा में तेजी से चल रहा है। इसके चलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज नेता अधिकृत उम्मीदवार का नामांकन भरवाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं। वहीं ये नेता नाराज लोगों को मनाने का भी काम कर रहे हैं।
You Might Also Like
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में की प्रेस ब्रीफिंग
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है कांग्रेस...
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
- कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...