मथुरा से एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया, लगातार प्रचार कर रही हैं

मथुरा
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मथुरा से एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. इसी क्रम में वे लगातार प्रचार कर रही हैं. हेमा मालिनी ने यमुना के विश्राम घाट पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. यमुना में दुग्धाभिषेक करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं, तो वहीं उन्होंने मथुरा में फेमस कचौड़ी का भी स्वाद चखा.
लोकसभा चुनाव से नेताओं का प्रचार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में यमुना नदी की पूजा-अर्चना की. बीजेपी ने उन पर तीसरी बार भरोसा जताते हुए लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. वह भरोसा बनाए रखने के लिए लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को नामांकन फॉर्म भरने जाएंगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
हेमा मालिनी ने की पूजा अर्चना
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी लगातार प्रचार प्रसार में जुटी हैं. बुधवार को हेमा मालिनी ने यमुना के विश्राम घाट पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. यमुना में दुग्धाभिषेक करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि यमुना मां का शुद्धिकरण होना चाहिए. हमने उन्हें भरोसा दिया है और हम इस ओर लगातार प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही यमुना अविरल होगी.
कचौड़ी खाती नजर आईं
हेमा मालिनी ने बताया कि वह कल नामांकन दाखिल करेंगी. उससे पहले वह मां यमुना की पूजा करने के लिए आई हैं. भगवान श्री कृष्ण की पटरानी के रूप में मां यमुना को ब्रज में पूजा जाता है. यमुना की दुर्दशा से बृजवासियों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वह यमुना शुद्धिकरण की मांग कर रहे हैं, चुनाव में यमुना शुद्धिकरण प्रमुख मुद्दा है. प्रचार के दौरान ही मथुरा की एक दुकान पर उनके कचौड़ी खाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
You Might Also Like
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का वक्फ बिल के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट, संसद सत्र में भी उठेगा मामला
नई दिल्ली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ...
आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का निधन, स्पेशल डीजी रेल के पद पर थे, पिता रह चुके मप्र के पूर्व मुख्य सचिव
भोपाल मध्य प्रदेश पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली...
रायपुर : रायगढ़ को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे : वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी
रायपुर रायगढ़ जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम...
रायपुर : शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु करें कार्य – मुख्यमंत्री साय
रायपुर जशपुर जिला व्यवहार न्यायालय में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित...