कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के होने में कुछ महीने ही बचे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार दूसरे महीने बंगाल का दौरा करने जा रहे हैं। वे 9 जनवरी को राज्य का दौरा करेंगे। मालूम हो कि पिछले दौरे दौरान नड्डा के काफिले पर साउथ 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में हमला हुआ था। कोलकाता से तकरीबन 145 किलोमीटर दूर स्थित ईस्ट बर्दवान जिले के कटवा इलाके में होने वाले एक राजनीतिक कार्यक्रम में नड्डा हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि 19 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बंगाल में पिछले दौरे के दौरान हमले को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस बार वे गाड़ी से यात्रा करने के बाद, कोलकाता से बर्दवान तक हेलीकॉप्टर के जरिए से जाएंगे। बीजेपी के एक नेता ने बताया, ''नड्डा पहले एक रैली में शामिल होंगे और फिर दैनहट में पार्टी समर्थक के घर पर लंच करेंगे। वे बर्दवान के सरबमंगला मंदिर भी जाएंगे।'' उन्होंने आगे बताया कि नड्डा और कहां-कहां जाएंगे, यह अभी तय नहीं किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। शाह ने 19-20 दिसंबर को राज्य का पिछला दौरा किया था। इसमें उन्होंने पश्चिमी मिदनापुर और बीरभूम जिले में राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी, छह विधायकों, कांग्रेस और लेफ्ट के तीन अन्य विधायकों समेत कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाया था। बता दें कि 10 दिसंबर को डायमंड हार्बर में एक सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला कर दिया था। जहां से उनका काफिला गुजर रहा था, वहां पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद, रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा था कि मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। बीजेपी ने इस हमले के पीछे टीमएसी का हाथ बताया था। नड्डा ने कहा था, ''टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।''
You Might Also Like
प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला: सवाल पूछना गुनाह नहीं, SC नहीं करेगा नागरिकता तय
नई दिल्ली कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने भाई और नेता विपक्ष का बचाव करते हुए दो टूक कहा है...
सच्चा भारतीय है SC नहीं तय करेगा, सरकार से सवाल पूछना LoP का कर्तव्य: प्रियंका गांधी
नई दिल्ली कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने अपने भाई और नेता विपक्ष का बचाव करते हुए दो टूक कहा है...
उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के सामने मुश्किल चुनौती, संभावित उम्मीदवार को लेकर नया समीकरण
नई दिल्ली चुनाव आयोग ने जैसे ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की है, वैसे ही...
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान: ‘कश्मीर से आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर विवादास्पद बयान...