भोपाल
मार्च-अप्रैल में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव और 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग देने जा रही हैं। बीजेपी का विधायकों को नैतिक शिक्षा और व्यक्तिगत प्रबंधन की शिक्षा देने के लिए उज्जैन में 13-14 फरवरी को 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है। इसमें 'मिशन 2023' (अगला विधानसभा चुनाव) की रणनीति और 22 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों की भूमिका तय करने पर फोकस रहेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहल पर बनाया गया है। दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी अभी से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है। इसके लिए भाजपा ऐसी रणनीति बना रही है, जिससे कि 2023 तक प्रदेश से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया किया जा सके।
बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग की जगह बदल दी गयी है. अब ये शिविर पचमढ़ी की जगह महाकाल की नगरी उज्जैन में होगा. प्रशिक्षण वर्ग 12 और 13 फरवरी को होना है. लेकिन उस वक्त वेलेंटाइन वीक होने के कारण पचमढ़ी में भीड़ ज़्यादा होगी. इसे देखते हुए बीजेपी ने भी अपने प्रशिक्षण वर्ग की जग बदल दी है.प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के बड़े नेता विधायकों को नगरीय निकाय चुनाव और 2023 के चुनाव के लिए ट्रेनिंग देंगे.इस शिविर में विधायकों के साथ पार्टी पदाधिकारी और मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
You Might Also Like
वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025
भोपाल वॉय.ए.आई. पांचवीं सिकंदराबाद क्लब टिस्कॉन यूथ ओपन रेगाटा 2025 का आयोजन हुसैन सागर झील हैदारबाद में 25 से 30...
हरियाणा में 3 अगस्त तक रजिस्ट्री पर ब्रेक, 4 अगस्त से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट
चंडीगढ़ हरियाणा में नए कलैक्टर रेट लागू करने की कड़ी में अब 3 अगस्त तक रजिस्ट्रियों पर रोक लगाई गई...
वाराणसी को PM मोदी की 2183 करोड़ की सौगात, 51वीं बार करेंगे दौरा
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर आ रहे हैं. अपने इस...
उपराष्ट्रपति चुनाव में IND गठबंधन की रणनीति तेज, साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी
नई दिल्ली उपराष्ट्रपति पद के लिए सामूहिक निर्णय के बाद आइएनडीआइए एक साझा उम्मीदवार उतार सकता है। ब्लॉक के सूत्रों...