बिहार-नवादा के डायल 112 के जवानों ने ऑनलाइन ली घूस, एसपी के आदेश पर दो पुलिस जवान गिरफ्तार

नवादा.
बिहार पुलिस ने वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने की है। इस संबंध में एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि गोंदापुर टी ओ पी डायल 112 मोटरसाइकिल सिपाही इंद्रजीत कुमार और सुनील कुमार को निलंबित किया गया हैं। ये दोनों पुलिसकर्मी वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।
पीड़ित वाहन मालिक ने दोनों पुलिसकर्मियों को 8000 रुपए नगद,और फिर उनके कहने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल पर गूगल पे पर 1800 रुपए का भुगतान करवाया था। पीड़ित शख्स ने उसका स्क्रीन शॉर्ट पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सअप पर भेजा और न्याय की गुहार लगाई। मामला संज्ञान में आते ही एसपी अंबरीष राहुल ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उन दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नगर थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अवैध वसूली करनेवाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं आम जनता पुलिस अधीक्षक के इस कारवाई से खुश हैं।
You Might Also Like
बिहार में 52 लाख आंगनबाड़ी बच्चों को अब मिलेगी पोशाक
पटना बिहार के एक लाख 15 हजार 09 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित तीन से छह वर्ष के लगभग 52 लाख...
झारखंड में माओवादियों की 18,000 डेटोनेटर की एक बड़ी खेप बरामद
चाईबासा सुरक्षा बलों ने बीते मंगलवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र में माओवादियों की 18,000...
कैबिनेट ने मां जानकी के भव्य मंदिर के लिए 882.87 करोड़ की विकास योजना को दी मंजूरी
पटना अयोध्या की तर्ज पर बिहार के सीतामढ़ी में जगत जननी मां जानकी का भव्य मंदिर बनने जा रहा...
बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर की पिटाई
शेखपुरा बिहार में एक थानाध्यक्ष ने टेंपो चालक से थूक चटवाई और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं...