बिहार-पशुपति पारस के चूड़ा-दही भोज में पहुंचे लालू, महागठबंधन में आने की हामी भरने से मचा सियासी हड़कंप
पटना।
बिहार के सियासी गलियारे में चूड़ा-दही भोज के बहाने सियासत जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात आज यह हुई कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके पशुपति पारस से मिलने पहुंचे।
लालू के साथ उनके बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दकी समेत कई वरीय नेता मौजूद थे। इधर, पत्रकारों ने जब पशुपति पारस को महागठबंधन में शामिल होने को लेकर लालू प्रसाद से सवाल किया तो उन्होंने अपनी हामी भर दी।
पशुपति पारस बोले- हमें भविष्य का इंतजार करना चाहिए
वहीं पशुपति पारस ने कहा कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है? यह तो वक्त आने पर बताया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब आठ से नौ महीने बाकी हैं। चुनाव अक्टूबर या नवंबर में संभावित हैं। इसलिए भविष्य में क्या होगा और क्या नहीं होगा? इसका जवाब अभी देना जल्दबाजी होगी। जनता सर्वोपरि है। वह जिस चाहेगी शासन में लेकर आएगी। इसलिए हमें भविष्य का इंतजार करना चाहिए।
एक दिन पहले प्रिंस के साथ पारस पहुंचे थे राबड़ी आवास
एक दिन पहले ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस मंगलवार की देर शाम अंधेरा होते ही पिछली गेट से राबड़ी आवास पहुंच गए थे। राबड़ी आवास में करीब आधे घंटे तक पारस गुट के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद के साथ मीटिंग चली। इस मीटिंग में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ-साथ समस्तीपुर के पूर्व सांसद प्रिंस राज समेत पार्टी के कई नेता भी शामिल हुए। दिलचस्प यह रहा कि पशुपति पारस की गाड़ी राबड़ी आवास में पिछले दरवाजे से घुसी, लेकिन तेजस्वी यादव के निकलने की खबर के कारण मीडिया का जमावड़ा वहां लगा हुआ था। लिहाजा पशुपति पारस और प्रिंस राज समेत पारस गुट के नेता मीडिया के कैमरे में कैद हो गए।
You Might Also Like
झारखण्ड-सरायकेला-खरसवां में हुई मॉब लिंचिंग की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन, JSMC ने लिया घटना पर संज्ञान
रांची। झारखंड के सरायकेला-खरसवां में पिछले साल दिसंबर में एक व्यक्ति की भीड़ ने हत्या कर दी थी। इस मामले...
झारखण्ड-धनबाद के स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने वाले प्रिंसिपल का चैंबर सील, JHALSA ने दिए जांच के आदेश
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के एक स्कूल में छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में जांच दल ने स्कूल...
बिहार-विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, RJD से निष्कासित नेता के पास थी सीट
पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नतीजे घोषित करने पर रोक लगा दी। यह सीट...
बिहार-सुपौल में अज्ञात पिकअप की टक्कर से शिक्षक दंपति की मौत, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम
सुपौल। सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एनएच 27 पर सुरसर नदी पुल के समीप दर्दनाक सड़क...