जमुई.
जमुई जिले के झाझा नगर क्षेत्र स्थित बजरंग चौक पर स्थित मां तारा क्लीनिक में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान खैरा थानाक्षेत्र के झुंडों गांव निवासी अनवर अंसारी की पत्नी शमीना खातून के रूप में हुई है। शमीना अपने मायके सोनो थाना क्षेत्र के रक्तरोहनिया गांव से प्रसव के लिए झाझा पहुंची थी।
प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उसकी मृत्यु हो गई। मृतका की मां ने बताया कि वे किसी बिचौलिये की सलाह पर इस अस्पताल पहुंचे थे, जिसने यहां अच्छे इलाज का आश्वासन दिया था। क्लिनिक संचालक ने इलाज के लिए 30 हजार रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 27 हजार रुपये में समझौता हो गया। इलाज शुरू होते ही महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ बिना कोई जानकारी दिए क्लीनिक से फरार हो गए। परिजनों ने जब महिला को देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही झाझा थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में झाझा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
You Might Also Like
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला
दिल्ली/पटना बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला...
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...