बिहार

आंवले की खेती करने पर बिहार सरकार देगी 30 हजार रुपये तक की सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

18Views

बिहार
बिहार की राज्य सरकार किसानों के लिए कई स्कीमें चलाती है। जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो। ऐसी ही सीएम बागवानी मिशन योजना के तहत आंवला की खेती करने पर सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। इस योजना का उद्देश्य बागवानी की फसलों को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करना है। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत एक हेक्टेयर में आंवले की खेती के लिए 60 हजार रुपये इकाई रखी गई है। ऐसे में अगर किसान एक हेक्टेयर में आंवले की खेती करता है तो उसे 50 प्रतिशत यानी 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। खास बात ये है कि आंवले के पौधे लगाने के 3 से 4 साल बाद इस पर फल आने शुरू हो सकते हैं। सही देखभाल और प्रबंधन से आंवले की बागवानी से 8 से 9 साल के भीतर 1 क्विटल तक उत्पादन कर सकते हैं। 

admin
the authoradmin