बिहार: ज्वेलरी शाप से तीन करोड़ का सोना-चांदी समेट ले गए थे डकैत, विरोध में बंद हैं महुआ बाजार की दुकानें
महुआ (हाजीपुर)
महुआ के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित आभूषण दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना की एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि अपराधियों ने तीन करोड़ के आभूषण और नकदी लगभग दो लाख रुपये का डाका डाला है। कुल पांच किलो सोना और एक क्विंटल चांदी की डाकेजनी की बात कही गई है। इस मामले में आठ-दस अज्ञात डकैतों के खिलाफ महुआ थाने में कांड संख्या 372/22 दर्ज कराई गई है। इधर घटना से आक्रोशित महुआ बाजार के व्यवसायियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखी हैं।
बता दें कि महुआ बाजार में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार को करीब एक बजे दिन में अपराधियों ने भीषण डाकेजनी को अंजाम दिया। ज्वेलरी शाॅप के मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। डकैतों ने घटना को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इधर राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की। उन्होंने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
एफआइआर में ज्वेलरी शॉप के मालिक गोपाल साह ने कहा है कि सात-आठ की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गए। सभी को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। गोपाल साह ने कहा है कि एक अपराधी ने उनके मुंह में पिस्टल डाल कर गोदरेज की चाभी ले ली। इसके बाद सोने के लगभग पांच-छह किलो गहने, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये, एक क्विंटल चांदी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये, हीरा के आभूषण जिसकी कीमत 50 लाख रुपये और दो लाख नकदी समेट लिए। सभी ने अपने-अपने पिट्ठू बैग में गहने भर लिए। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास थी। अपराधियों ने सभी का मोबाइल भी छीन लिया। जाते समय उनका एक थैला दुकान में ही छूट गया। उसमें दो-तीन देसी बम थे। उन्होंने दावा किया है कि वे सामने आने पर अपराधियों को पहचान सकते हैं।
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...