बिहार

बिहार: ज्वेलरी शाप से तीन करोड़ का सोना-चांदी समेट ले गए थे डकैत, विरोध में बंद हैं महुआ बाजार की दुकानें

7Views

महुआ (हाजीपुर)
महुआ के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित आभूषण दुकान में दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना की एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि अपराधियों ने तीन करोड़ के आभूषण और नकदी लगभग दो लाख रुपये का डाका डाला है। कुल पांच किलो सोना और एक क्विंटल चांदी की डाकेजनी की बात कही गई है। इस मामले में आठ-दस अज्ञात डकैतों के खिलाफ महुआ थाने में कांड संख्या 372/22 दर्ज कराई गई है। इधर घटना से आक्रोशित महुआ बाजार के व्यवसायियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखी हैं।

बता दें कि महुआ बाजार में श्रीकृष्णा ज्वेलर्स नामक दुकान में गुरुवार को करीब एक बजे दिन में अपराधियों ने भीषण डाकेजनी को अंजाम दिया। ज्वेलरी शाॅप के मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी। डकैतों ने घटना को ऐसे अंजाम दिया कि अगल-बगल के दुकानदारों को भी इसका पता नहीं चला। पुलिस डकैतों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इधर राजद नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की। उन्होंने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एफआइआर में ज्वेलरी शॉप के मालिक गोपाल साह ने कहा है कि सात-आठ की संख्या में अपराधी दुकान में घुस गए। सभी को पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। गोपाल साह ने कहा है कि एक अपराधी ने उनके मुंह में पिस्टल डाल कर गोदरेज की चाभी ले ली। इसके बाद सोने के लगभग पांच-छह किलो गहने, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये, एक क्विंटल चांदी जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये, हीरा के आभूषण जिसकी कीमत 50 लाख रुपये और दो लाख नकदी समेट लिए। सभी ने अपने-अपने पिट्ठू बैग में गहने भर लिए। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास थी। अपराधियों ने सभी का मोबाइल भी छीन लिया। जाते समय उनका एक थैला दुकान में ही छूट गया। उसमें दो-तीन देसी बम थे।  उन्होंने दावा किया है कि वे सामने आने पर अपराधियों को पहचान सकते हैं।

admin
the authoradmin