बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश ने बताया सकारात्मक एवं स्वागत योग्य केंद्रीय बजट, प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को दी बधाई

पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर अपनीप्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्रसरकार का यह बजट प्रगतिषील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्रसरकार द्वारा देष के विकास की गति को और बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं।
बजट में बिहार के लिये जो घोषणायें की गयी है, उनसे बिहार के विकास कोऔर गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन मेंसुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों कोलाभ मिलेगा। राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार मेंग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्याबढ़़ेगी जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा साथ ही राज्य के आर्थिकविकास को गति मिलेगी। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना केलिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा। इस बजट मेंपटना आई0आई0टी0 के विस्तार का प्रावधान किया गया है, इससे तकनीकीषिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवंप्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगारके अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावामिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रूपये तक की छूटमिलने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज कीलिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा।सूक्ष्म उद्यमों के लिए एम0एस0एम0ई0 क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये सेबढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बजट में गरीब,युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाये गये हैं, यह स्वागत योग्य है। उन्होंनेकहा कि बेहतर बजट पेष करने के लिये मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी औरविŸा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतामरण जी को धन्यवाद देता हूॅ।
You Might Also Like
समस्तीपुर में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा स्थित चतरा गांव के पास गुरुवार सुबह प्रेम बिहार...
होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दरभंगा / मुजफ्फरपुर इस बार होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह...
अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, क्रिमिनल को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया अटैक
अररिया बिहार के अररिया में बुधवार देर रात एएसआई राजीव रंजन मल्ल की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। वे...
एयरपोर्ट टर्मिनल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण
पटना 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले बिहार और पटना में चल रहे विकास के सभी कार्यों...