बिहार : पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

पटना
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में एक नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की 4 जुलाई की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या कांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शूर कर दी है।
गोपाल खेमका की हत्या पर एसपी पटना दीक्षा ने कहा,”4 जुलाई की रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़े बिजनेसमैन थे गोपाल खेमका
गोपाल खेमका की बात करें तो वे पटना के बड़े बिजनेसमैन थे और मगध अस्पताल के मालिक भी थे। उनके बेटे गुंजन खेमका की हत्या वैशाली के औद्योगिक थाना क्षेतर में अपराधियों ने 6 साल पहले हुई थी। इसको लेकर काफी बवाल मचा था और गोपाल खेमका की हत्या के बाद नए सिरे से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
कार से उतरते ही मारी गोली
जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका पटना क्लब से लौट रहे थे। वे जैसे ही अपने आवास पनास होटल के पास एक अपार्टमेंट में अपनी कार से उतरे, तैसे ही अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारी पहुंचे तो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीजीपी ने जांच के लिए बनाई SIT
पटना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार मामले की जांच के लिए बिहार डीजीपी विनय कुमार ने एसपी सिटी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
You Might Also Like
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जारी रहेगी लालू पर कार्रवाई
पटना नौकरी के बदले जमीन देने (लैंड फॉर जॉब) के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद...
CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या से फैली सनसनी
बीजापुर सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने बुधवार सुबह खुदकुशी कर ली। घटना मिंगाचल कैंप की है,...
बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दांव, आशा-ममता कार्यकर्ताओं का बढ़ा मानदेय
पटना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।...
पटना में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस में ट्रक की टक्कर, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल
पटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारी शरीफ-नौबतपुर एनएच-139 पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार...