पटना
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार बोर्ड की इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है – biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com. जो परीक्षार्थी एग्जाम पास नहीं कर पाए हैं वे निराश न हों, वे कंपार्टमेंट एग्जाम देकर अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं.
जल्द रिलीज होंगे फॉर्म
बिहार बोर्ड दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म जल्द ही रिलीज किए जाएंगे. जो कैंडिडेट एग्जाम पास नहीं कर पाए हैं वे ये फॉर्म भर सकते हैं और मेहनत करके ये साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. एक या अधिकतम दो विषयों में पास न हो पाने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं से फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है और आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी ली जा सकती है.
स्क्रूटनी का ऑप्शन भी है
इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं या जिन्हें लगता है कि उनके और अंक आने चहिए थे, वे रीइवैल्युएशन करा सकते हैं. इसका फॉर्म भी कुछ दिनों में वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. आपको इसके लिए तय शुल्क देना होगा और आवेदन करना होगा. ये भी याद रखें कि अगर री-इवैल्युएशन में मार्क्स कम आते हैं तो आपको यही अंक स्वीकार करने होंगे. दोबारा जांच होने पर यानी दोबारा अंक जोड़े जाने पर या दोबारा कॉपी चेक होने पर परिणाम जो भी रहता है वही फाइनल होता है.
लगेगा इतना शुल्क
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 830 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 730 रुपये है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए secondary.biharboardonline.com समय-समय पर विजिट करते रहें.
You Might Also Like
राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से साफ हो रही है
पटना दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी मतदान के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी...
मुंगेर में प्रगति यात्रा के चौथे चरण में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतिश कई योजनाओं का किया शिलान्यास
मुंगेर प्रगति यात्रा के चौथे चरण में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर में रणग्राम के आरएनएम स्कूल पहुंचे,...
राज्यपाल में मिलने पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
बिहार बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को राज्यपाल...
नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा में आरजेडी चीफ लालू यादव ने बड़ा ऐलान
नालंदा कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा...