बिहार-बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दोस्तों को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम
बेगूसराय.
बेगूसराय जिले के फुलवरिया थानाक्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना फुलवरिया थाना के बगराडीह इलाके की है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात तीनों दोस्त खाना खाकर सड़क पर घूमने निकले थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में बगराडीह निवासी सिंघो महतो के बेटे सिकंदर कुमार (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो अन्य दोस्त दिलीप कुमार (25) और चंदन कुमार (22) को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतक दिलीप कुमार, अरुण दास के बेटे थे, जबकि चंदन कुमार सुधीर महतो के बेटे थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त की मौत सड़क हादसे में हुई है। मृतक चंदन के पिता सुधीर महतो ने बताया कि ये तीनों एक साथ प्लंबर का काम करते थे। रोज की तरह आलापुर से काम करके एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उसके बाद हम लोगों को सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे तो सिकंदर की मौत हो चुकी थी। अन्य दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गई।
फुलवारिया थाना अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि शाम रात सूचना मिली कि बगराडीह के पास अज्ञात ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोग प्लंबर का काम कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान तीनों प्लंबर मिस्त्री को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दो लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...