इंदौर डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा, पत्नी आशिक से मिल करवाई हत्या, बता रही थी पति की लोकेशन
इंदौर
होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनाली सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन और मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा फरार है।
पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर प्रकाश यादव और वकील मनोज सुमन को भी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों साजिश और हत्यारों का प्रबंध करने शामिल थे। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा 27 दिसंबर को 29 वर्षीय डॉ. साहू की कुंदन नगर स्थित क्लिनिक (जीवनधारा) में मरीज बनकर आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अलीगढ़ से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने रविवार को डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली, उज्जैन के वकील मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर (अलीगढ़), संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित वकील संतोष शर्मा उज्जैन व शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव अलीगढ़ फरार है। डीसीपी के मुताबिक डॉ. साहू की पत्नी सोनाली पीएंडपी इन्फोटेक में काम करती है। संतोष एडवाइजरी फर्म चलाता था। संतोष व सोनाली के अवैध संबंध थे।
डॉ. सुनील विरोध करता था। सोनाली ने रोते हुए संतोष से कहा कि पति परेशान करता है। संतोष ने दोस्त मनोज सुमन से चर्चा की व हत्या की साजिश की। अलीगढ़ में रहने वाली डॉ. प्रकाश यादव से शूटर की व्यवस्था करवाई। आरोपितों को एक लाख 40 हजार रुपये में सुपारी देकर डॉ.सुनील की हत्या करवा दी।
पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट कॉल लगाते थे आरोपित
संतोष और सोनाली विदुरनगर स्थित रूम पर मिलते थे। उसने शूटर संग्राम और हुल्ला को दो दिन तक रूम पर रखा और क्लिनिक की रैकी करवाई। आरोपित बचने के लिए फोन का उपयोग बंद कर कर इंटरनेट कॉल लगाते थे। संतोष ने फोन घर(उज्जैन) में छोड़ दिया था।
हत्या के पहले सोनाली बार बार डॉ. साहू को कॉल कर लोकेशन ले रही थी। हुल्लन संग्राम ने चाय की दुकान पर बैठे शिवा तिवारी(राहगीर) से फोन लेकर डॉक्टर सुनील से अपाइंमेंट लिया और साढ़े नौ बजे क्लीनिक पर आ गए। संतोष के इशारा करने पर आरोपितों ने क्लीनिक में घुस कर डॉ. सुनील के सीने में गोली मार दी। पुलिस संतोष के पीछे लगी है। वह कोर्ट पेश होने की फिराक में है।
You Might Also Like
पंजीकृत गौ-शालाओं के गौवंश को मिलेगा 40 रुपए प्रतिदिन अनुदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही...
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न बदला, दो नंबर वाले सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे
भोपाल (MPBSE) माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में डेढ़ माह का समय शेष है।...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य स्तरीय युवा उत्सव समापन समारोह में नयी योजना करेंगे लाँच: मंत्री सारंग
भोपाल खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी...
स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति मिशन प्रारंभ करने की मंत्रि-परिषद ने दी सैद्धांतिक स्वीकृति
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा प्रदेश के युवाओं...