बिहार में पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी राहत, इस जिले में ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट’ सेवा शुरू

पटना
बिहार में मुंगेर जिले के मुंगेर प्रधान डाकघर में विदेश मंत्रालय ने विदेश यात्रा शुरू करने वाले पासपोर्ट धारकों के लिए ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' की सुविधा शुरू कर दी है।
मुंगेर और लखीसराय के पासपोर्ट धारकों को मिली काफी राहत
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' की सुविधा शुरू होने से मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर और लखीसराय जिलों के उन पासपोर्ट धारकों को काफी राहत मिली है, जो विदेशों में बड़ी-बड़ी कंपनियां की ओर से जॉब ऑफर मिलने पर विदेश यात्रा की तैयारी में जुटे हैं। मुंगेर प्रधान डाकघर में मुंगेर और लखीसराय जिलों के लोगों के लिए वर्ष 2018 से पासपोर्ट बनाने की सुविधा सुचारू रूप से चलती आ रही है। अबतक मुंगेर प्रधान डाकघर में दोनों जिलों के चालीस हजार से अधिक लोग अपना पासपोर्ट भी बनवा चुके हैं, लेकिन विदेश यात्रा शुरू करने के पूर्व वीजा प्राप्त करने के लिए ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' की जरूरत पासपोर्ट धारकों को पड़ती थी।
समय और धन को होगी बचत
इससे पूर्व मुंगेर और लखीसराय जिलों के पासपोर्ट धारकों को ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट सेवा केंद्र (पटना) की दौड़ लगानी पड़ती थी, जिससे पासपोर्ट धारकों को समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। अब ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' सुविधा मुंगेर में उपलब्ध होने से पासपोर्ट धारकों को बहुत बड़ी राहत मिली है। मुंगेर प्रधान डाकघर के डाकपाल मुकेश कुमार ने बताया कि मुंगेर और लखीसराय जिलों से जो पासपोर्ट धारक ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' के लिए मुंगेर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंच रहे हैं, उनमें से अधिकांश ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और दुबई की यात्रा करने वाले हैं जो विदेशी कंपनियों के जॉब ऑफर मिलने पर उन देशों की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।
मुंगेर प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र के सहायक विशाल कुमार ने बताया कि मुंगेर पासपोर्ट सेवा केंद्र में ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट' की सुविधा मिलने से मुंगेर और लखीसराय जिलों के पासपोर्ट धारक लाभ उठा रहे हैं।
You Might Also Like
धनबाद में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में दो गुटों के बीच बवाल
धनबाद झारखंड के धनबाद में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट पर ही माहौल हिंसक हो गया। इसके बाद दो...
पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए निकली नौकरी
पटना पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए ग्रुप C, रेगुलर मजदूर भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं।...
होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कथित रूप से संलिप्त 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह झारखंड के गिरिडीह जिले में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कथित रूप से संलिप्त 22 लोगों को...
काराकाट सीट से किस्मत आजमाएंगी पवन सिंह की पत्नी
रोहतास भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के आखिर में...