हरियाणा बुढ़ापा पेंशन को लेकर बड़ी खबर, बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना शुरु

2Views

चंढीगढ़
हरियाणा बुढ़ापा पेंशन को लेकर बड़ी खबर आई है। हरियाणा सरकार कई योजनाएं चला रही है। सरकार ने बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना को शुरु किया गया है। इस योजना का लाभ उन्हें मिलता है जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है। पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए बुजु्र्गों को कहीं पर आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पहले वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया काफी लंबी होती थी। अब पेंशन उनकी फैमिली आईडी में दर्ज उम्र के हिसाब अपने आप बन जाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने निश्चित मासिक पेंशन राशि दी जाती है। इस राशि को समय-समय पर बढ़ाया जाता है। आवेदकों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन राशि दी जा रही है।

admin
the authoradmin