Latest Posts

हरियाणा सरकार में हुआ बड़ा बदलाव, 103 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

2Views

चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने देर रात बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, HCS व एचपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन और पावरफुल हो गए हैं। उन्हें प्रमोशन पर सीएमओ का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इससे पहले वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी के सीएमओ में भी नैन की एंट्री हो गई है। नैन समेत 11 आईपीएस की पदोन्नति पर नई पोस्टिंग की गई है। ये आदेश हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं।

वहीं 79 आईएएस और एचसीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची में सीएमओ में तैनात आईएएस सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

admin
the authoradmin