तेलंगाना में चुनाव से पहले सीएम KCR को बड़ा झटका, 35 नेता कांग्रेस में हुए शामिल
तेलंगाना
तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति को बड़ा झटका दिया है। तेलंगाना सरकार में मंत्री रहे और पांच बार के विधायक जुपल्ली कृष्णा राव, पूर्व सांसद पोंगुलेटी और छह बार विधायक रहे गुरुनाथ रेड्डी ने करीब 35 नेताओं के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता मौजूद थे।
कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। पार्टी को तेलंगाना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखरराव के खिलाफ खुद उनकी पार्टी में काफी नाराजगी है। कई विधायक और वरिष्ठ नेता पार्टी में शामिल होने चाहते हैं, पर कांग्रेस संगठन को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगी। उनके मुताबिक, जल्द कुछ और नेता शामिल होंगे।
कृष्णा राव ने वर्ष 2011 में कांग्रेस छोड़कर बीआरएस में शामिल हुए थे। वर्ष 2014 के चुनाव में उन्होंने बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर कोल्लापुर क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। पर बाद में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ उनके रिश्ते बिगड़ गए। कृष्णा राव और कुछ और नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इस साल अप्रैल में पार्टी से निलंबित कर दिया था। इसलिए, बीआरएस के नेताओं के कांग्रेस में फिर शामिल होने को घर वापसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस नेताओं का दावा है कि भाजपा के कई नेता भी कांग्रेस के संपर्क में हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तय वक्त पर उन्हें भी पार्टी में शामिल किया जाएगा। दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान काफी बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी। इसके बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली और प्रदेश कांग्रेस की यात्राओं और कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। इस सबको लेकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...