हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका! गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं
चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को एक और बड़ा झटका लग सकता है. जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कन्हैया मित्तल टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. यूपी चुनाव में कन्हैया मित्तल का गाना चर्चित हुआ था. उन्होंने ही 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाना गया है.
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान जब कन्हैया मित्तल से पूछा गया कि उनके मन में टिकट न मिलने को लेकर क्या नाराजगी है. इसपर कन्हैया मित्तल ने कहा कि नाराजगी नहीं है लेकिन मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले किसी पार्टी के लिए काम नहीं किया. लेकिन मुझे लगता है मुझे कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट भी कांग्रेस के साथ जुड़ी है उसके बाद भी उनको आचोलनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. इससे मुझे लगता है कहीं ना कहीं हमें उनके समर्थन के साथ ऐसी पार्टी का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बात बनती है तो वे कांग्रेस में जरूर जाएंगे.
कन्हैया मित्तल ने बताया क्यों लिया कांग्रेस में जाने का फैसला
वहीं जब कन्हैया मित्तल से पूछा गया कि जो आपका गाना ही 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. बीजेपी के प्रचार में खूब चला. आप ने भी कहा था कि कांग्रेस ने भी राम को आने से रोका, ऐसे में इतना बड़ा फैसला कैसे. इसपर कन्हैया मित्तल ने कहा कि नहीं, मैंने ऐसा नहीं कहा बल्कि ये कहा कि अगर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राम मंदिर का फैसला लाते तो मैं उनके लिए भी गीत गा देता. लेकिन अब देश के अंदर लग रहा है कि हमें कांग्रेस के साथ जाना चाहिए. आने वाले यूथ को भी ये समझना चाहिए. ठीक है हम राम को मानते है लेकिन ऐसा तो नहीं की सारे राम विरोधी ही कांग्रेस में हैं. वहां भी राम को चाहने वाले हैं और वहां भी सनातनी लोग हैं. सबके साथ मिलकर काम किया जा सकता है.
You Might Also Like
संजीवनी क्लीनिक से घर के नजदीक मिलेगा नि:शुल्क इलाज – ऊर्जा मंत्री तोमर
संजीवनी क्लीनिक से घर के नजदीक मिलेगा नि:शुल्क इलाज - ऊर्जा मंत्री तोमर काशी नरेश की गली में किया संजीवनी...
पाकिस्तान के कृषि और कपड़ा क्षेत्र पर आईएमएफ की कड़ी टिप्पणी; कहा- ये बेकार, इन्हें मदद देना बंद करो
कराची आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। बीते...
अमेरिकी अस्पतालों में मेडिकल प्रोडक्ट्स की कमी, तूफान मिल्टन की वजह से सप्लाई चेन बाधित
सैक्रामेंटो संयुक्त राज्य अमेरिका में हेल्थ केयर प्रोवाइडर को मेडिकल प्रोडक्ट्स की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।...
हिजबुल्लाह को दोबारा अपने ठिकानों पर कब्जा नहीं करने देंगे: इजरायल
यरूशलम इजरायल का कहना है कि वह मिलिट्री ऑपरेशन खत्म होने के बाद हिजबुल्लाह को दक्षिणी लेबनानी सीमा क्षेत्र पर...