बड़ी घोषणा: 33 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने जारी किया निर्देश

रायपुर
राज्य सरकार ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की तैयारी है। प्रदेश में यह परीक्षा तीन साल बाद होगी। इससे नई शिक्षक भर्ती में युवाओं को फायदा होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एससीईआरटी के संचालक को राज्य में जल्द टीईटी कराने को कहा है।
मंत्री के निर्देश के बाद एससीईआरटी ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखा है। मंत्री अग्रवाल का कहना है, उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में राज्य में टीईटी कराने की तैयारी की जा रही है। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। बता दें कि 3 साल से टीईटी नहीं होने से शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी ने शिक्षा मंत्री को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। दरअसल, टीईटी उत्तीर्ण किए बिना कोई भी युवा शिक्षक भर्ती की परीक्षा में पात्र नहीं हो सकता है।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ सरकार ने डीएपी की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था की
रायपुर, देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति...
रायपुर में स्थापित होगा अत्याधुनिक बायोटेक इंक्युबेशन सेंटर: मुख्यमंत्री साय की विशेष पहल पर 20.55 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की...
छत्तीसगढ़ में एक साथ दो कोर्स करने वाले छात्रों को HC से बड़ा झटका, कहा- परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने का नहीं है अधिकार
बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने परीक्षा कार्यक्रम बदलवाने की याचिका के मामले में एक अहम निर्णय दिया है। निर्णय में...
सरगुजा में एक प्रसूता ने 3 बच्चों को जन्म दिया, महिला ने दो अलग-अलग अस्पतालों में इन बच्चों को जन्म दिया
अंबिकापुर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव देवीगंज की रहने वाली सूरजमणी ने हाल ही में...