शामली में दोपहर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 12 लोगों को रौंदा, दो की मौत

शामली
यूपी के शामली में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने करीब 12 लोगों को रौंदते हुए कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हादसे के बाद ट्रक पलट भी गया है। दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है। ट्रक को सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर जेसीबी और बड़ी क्रेन को बुलाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया है। हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घायलों को मुजफ्फऱनगर रेफर किया गया है। सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत औऱ बचाव कार्य में लगने का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि ट्रक दिल्ली की तरफ से आ रहा है। इसी दौरान दोपहर करीब चार बजे कांगला कब्जे में उसका ब्रेक फेल हो गया। इससे तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे मौजूद लोगों को रौंदते हुए दुकानों को भी क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। हादसे होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस के साथ एंबुलेंस को सूचना दी गई। कुछ देर में ही आला अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को अस्पताल भेजने से पहले ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
माना जा रहा है कि ट्रक के नीचे भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं। उन्हें निकालने के लिए जेसीबी औऱ क्रेन बुलाई गई। शाम पांच बजे तक ट्रक सीधा नहीं किया जा सका था। ऐसा ही हादसा पिछले गुरुवार को थानाभवन कस्बे के शामली बस स्टैंड पर हुआ था। तब अनियंत्रित ट्रक ने 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया था। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि दो महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए थे।
You Might Also Like
होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है, पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, लगेंगे खूबसूरत
नई दिल्ली होली के त्योहार पर आउटफिट का चुनाव बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन रंगों के साथ मस्ती...
मुस्लिम देश मिस्र के मंदिर की खुदाई में मिला 2600 साल पुराना रहस्यमय खजाना, सोने की चमक देख सब हैरान, देवताओं की मूर्तियां भी मिलीं
काहिरा आज मुस्लिम बहुल आबादी वाले मिस्र की पहचान एक ऐसे देश के रूप में रही है जो हजारों साल...
छत्तीसगढ़ की परंपरा : गांव में सुख-षांति स्थापित हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते है
सुकमा गांव में सुख-षांति स्थापित हो और सभी के दुख-दर्द दूर हो इसलिए गांव वाले होलीका दहन के बाद धधकते...
मुंबई: थाणे में बनेगा 11 मंजिल का रेलवे स्टेशन! सिर्फ ट्रेन नहीं, हर सुविधा मिलेगी
मुंबई मुंबई के थाणे इलाके में एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है, जिसमें 11 मंजिल होगी. यह रेलवे...