Latest Posts

All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

विज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिये कल दौड़ेगा भोपाल

49Views

भोपाल। स्कूली बच्चों और जनमानस में विज्ञान के प्रति अवेयरनेस लाने और उसके प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से कल गुरूवार को रन फार साइंस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन का संयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से किया जा रहा है। साढ़े तीन किलोमीटर की मैराथन टीटी नगर स्टेडियम से शुरू होगी जो एलआरसी बिल्डिंग के रास्ते होते हुए मैनिट कैंपस पहुंचेगी।

मेपकास्ट के महानिदेशक डा. अनिल कोठारी ने बताया कि मैराथन का आयोजन भोपाल में पहली बार होने जा रहे 8वें भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के तहत किया जा रहा है । इसमें लगभग 2 हजार से अधिक स्कूली स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स व जनसामान्य शामिल होंगे। मैराथन का फ्लैग आफ सुबह 7.30 बजे मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा करेंगे।

admin
the authoradmin