भागलपुर
भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक इलाके में चोरी का आरोपी मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया। सकरुल्लाचक के ही झोपड़पट्टी के रहने वाले युवक मो. गुड्डू को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया। इससे उसकी मौत हो गयी। घटना मंगलवार की अल सुबह की है। मोहल्ले की रहने वाले वाली महिला रेणु देवी ने बबरगंज थाना में चोरी को लेकर लिखित शिकायत की है। उसने मो. गुड्डू और उसके एक अन्य साथी पर घर में घुसकर चोरी का आरोप लगाया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। मो. गुड्डू घूमकर तकिया का कवर बेचने का काम करता था। उधर युवक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है और इसको लेकर केस दर्ज कराया जाएगा।
पुलिस पहुंची तो युवक गंभीर था, अस्पताल ले जाया गया
चोरी के आरोपी के पकड़े जाने की सूचना बबरगंज पुलिस को दी गयी, पर उससे पहले ही उसकी बेरहमी से पिटाई की जा चुकी थी। बबरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस पहुंची तो उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उसे इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल और बाद में मायागंज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चोरी का केस दर्ज कराने वाली महिला का कहना है कि मंगलवार की अल सुबह तीन से चार बजे के बीच उसके घर में चोर घुसे थे। आवाज होने पर परिवार के सदस्य जग गये तो दो लड़कों को भागते हुए देखा। उनमें एक भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ा गया। उसके बाद उसकी हल्की पिटाई की बात भी महिला ने बताई है। उसने बताया कि घर से सोने का आभूषण, 25 हजार रुपये नगद और अन्य सामान दूसरा लड़का लेकर भाग निकला।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही रेणु देवी घर छोड़ भाग निकली
चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक की पिटाई के बाद उसकी मौत होने की सूचना मिलते ही चोरी का आरोप लगाने वाली महिला रेणु देवी अपने परिवार सहित घर में ताला बंद कर वहां से भाग निकली। आस-पास के लोगों को भी यह पता नहीं चला कि वे क्यों भाग निकले। कुछ लोगों ने बताया कि युवक की मौत की सूचना के बाद वे लोग कहीं और जाकर छिप गये। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि महिला रेणु देवी का पति दारोगा के पद पर हैं। वे कहां पर पदस्थापित हैं इसकी जानकारी वे नहीं दे सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की अल सुबह लगभग तीन बजे युवक को पीटने की आवाज सुनकर कई लोग जग गये थे। उसे पहले मकान की छत पर पीटा गया और उसके बाद नीचे ले जाकर बांध दिया गया और पिटाई की।
परिजनों ने घटना का कारण यह बताया
युवक के परिजनों का कहना है कि उसे चोरी के आरोप में नहीं बल्कि सरकारी नल से पानी लेने की वजह से पीटा गया। उसके परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह गुड्डू मोहल्ले के एक सरकारी नल पर पानी लेने गया हुआ था। वहां पर मौजूद लोगों ने पानी लेने से मना कर दिया। इसके बाद विवाद हुआ और उन लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मो. गुड्डू के पिता मो. इस्लाम रिक्शा चलाते हैं और बुजुर्ग हैं। उसकी मां दिव्यांग है और एक बहन शादी के योग्य है। परिजनों का कहना है कि गुड्डू फेरी का काम कर घर चलाता था। अब घर कैसे चलेगा यह मुश्किल है।
You Might Also Like
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बढ़ा दी सुरक्षा
पटना पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के...
राबड़ी जी आम भेजती हैं, पापा से बात नहीं होती – तेज प्रताप ने खोले पारिवारिक रिश्तों के राज
पटना लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित...
बिहार :5 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग से बड़ी राहत, कोई कागज जमा नहीं करने होंगे
पटना चुनाव आयोग जल्द ही 2003 की बिहार मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इस मतदाता सूची में लगभाग...