ekhulasa.com :: Hindi News Portal > Uncategorized > स्वाद और हेल्थ का बेस्ट कॉम्बो: झटपट बनाएं टेस्टी उत्तपम, आसान रेसिपी यहाँ देखें
स्वाद और हेल्थ का बेस्ट कॉम्बो: झटपट बनाएं टेस्टी उत्तपम, आसान रेसिपी यहाँ देखें
admin7 hours ago
posted on

कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री
- 3 कप इडली/डोसा का बैटर
- 1/2 कप बारीक कटा प्याज
- 1/4 कप बारीक कटी टमाटर
- 1/4 कप बारीक कटी हरी शिमला मिर्च
- 2-3 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
- थोड़ा अदरक
- तेल या घी, राई, करी पत्ता
- स्वादानुसार नमक
विधि
- सबसे पहले, अगर आपके पास पहले से तैयार इडली/डोसा का बैटर है तो उसे अच्छी तरह चला लें। अगर बैटर बहुत गाढ़ा है तो थोड़ा पानी मिलाकर उसे थोड़ा पतला कर लें।
- अब सभी सब्जियों को धोकर बारीक काट लें।
- अब एक नॉन-स्टिक तवा को मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें। अच्छी तरह गर्म होने पर उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं और एक कटोरी में थोड़ा सा सादा पानी रख लें।
- तवा गर्म होने के बाद, एक कलछी की मदद से बैटर को बीच में डालें और धीरे-धीरे गोलाकार में फैला दें। इसे डोसा की तरह बहुत पतला और बड़ा न फैलाएं। इसकी मोटाई लगभग ½ इंच जितनी रखें।
- तुरंत ही, कटी हुई सब्जियों जैसे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया को उत्तपम के ऊपर डालें। हल्के हाथ से थोड़ा दबा दें, ताकि वह बैटर में चिपक जाएं।
- अब आंच को मध्यम से धीमी कर दें। ऊपर से थोड़ा-सा तेल या घी चारों ओर और सब्जियों पर डाल दें। इससे किनारे कुरकुरे और सब्जियां अच्छी तरह पक जाएंगी।
- जब उत्तपम का निचला हिस्सा सुनहरा भूरा हो जाए और किनारे से उठने लगे, इसे पलट दें। दूसरी तरफ से भी इसे 1-2 मिनट तक पकने दें।
- अब एक छोटी कढ़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें। उसमें राई डालें। जब वह चटकने लगे, तो करी पत्ता और हरी मिर्च डाल दें। इस तड़के को तैयार उत्तपम के ऊपर डाल दें।
- गर्मागर्म उत्तपम को तवे से उतार लें। इसे कोकोनट चटनी, सांभर या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।
admin
You Might Also Like
कैशलेस इलाज पर संकट! अस्पताल-इंश्योरेंस कंपनियों की जंग में मरीज फंसे
नई दिल्ली सरकार हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे को बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों को इसके प्रीमियम में कटौती से लेकर...
एशिया कप शेड्यूल बदला: भारत-पाक समेत कई मुकाबलों की टाइमिंग हुई एडजस्ट, जानें नया समय
नई दिल्ली अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को घोषणा की कि संयुक्त अरब अमीरात में भीषण गर्मी के कारण आगामी...
यूएस ओपन: नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में प्रवेश किया
न्यूयॉर्क नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने गैरवरीय ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन...
नितीश राणा, दिग्वेश राठी समेत 5 खिलाड़ियों को मैच के दौरान अनुशासनहीनता पर सजा
नई दिल्ली दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 का एलिमिनेटर साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच खेला गया था।...