कोहली के अचानक इस्तीफे से BCCI के पास कप्तान के लिए सिर्फ एक विकल्प था: सबा करीम
नई दिल्ली
विराट कोहली पिछले कुछ महीनों में अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपने पद के लिए चर्चा में बने रहे हैं। भारत के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े हुए हैं। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के मामले पर बोलते हुए पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने बताया कि कैसे कोहली की वजह से बीसीसीआई को अहम कदम उठाने पड़े। पिछले सप्ताह बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टेस्ट और टी20 टीम का ऐलान किया। विराट के टेस्ट कप्तान के पद से हटने के बाद रोहित को इस सीरीज के साथ नया कप्तान चुना गया।
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में करीम ने कहा कि यह फैसला लेने के अलावा कोई चारा नहीं था। सबा करीम ने कहा, "विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से अचानक इस्तीफे के बाद बीसीसीआई को स्प्लिट कप्तानी के प्लान को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। कोहली से लाल गेंद की कप्तानी छोड़ने की उम्मीद नहीं थी और उनके इस्तीफे के कारण, भारत को रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाना पड़ा।''
करीम ने कहा, ''शर्मा नेतृत्व की भूमिका के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं और हम उनके देख रेख में युवाओं को तैयार कर सकते हैं। केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तानी के अवसर देना दर्शाता है कि ग्रुम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।'' भारत के पूर्व विकेटकीपर ने यह भी कहा कि शर्मा पहली पसंद थे, क्योंकि कोई अन्य फ्रंट-रनर नहीं था। उन्होंने कहा, ''कई बार ऐसे बयान आते हैं जैसे भारतीय कप्तान पर बहुत दबाव होता है और विभाजित कप्तानी होनी चाहिए। लेकिन फिर, एक नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान की घोषणा की जाती है। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है, क्योंकि इस पद के लिए और कोई दावेदार नहीं था।''
“कई बार ऐसे बयान आते हैं जैसे भारतीय कप्तान पर बहुत दबाव होता है और स्प्लिट कप्तानी होनी चाहिए। लेकिन फिर, एक नए ऑल-फॉर्मेट कप्तान की घोषणा की जाती है। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है, क्योंकि इस पद के लिए और कोई दावेदार नहीं था।" भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैच होंगे। यह दौरा 24 फरवरी को पहले टी20 मैच के साथ लखनऊ में शुरू होगा।
You Might Also Like
बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय, फेंकी आग उगलती गेंदें
मेलवर्न बॉक्सिंग डे टेस्ट नजदीक आते ही भारतीय गेंदबाज नेट सेशन में सक्रिय हो गए हैं। टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1...
कमाल का ब्यूटी प्रॉडक्ट है सरसों तेल, एलर्जी और ड्राईनेस रखता है दूर
सरसों के तेल में बना खाना जितना फायदेमंद होता है, उतना ही फायदेमंद होता है इस तेल को स्किन पर...
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर अश्विन का ये ICC रिकॉर्ड, क्या MCG में रचा जाएगा इतिहास?
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट...
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में… अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला
मुंबई टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में हैं. उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है....