Uncategorized

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को आखिरी T20I में हराकर रचा इतिहास, पहली बार किया सूपड़ा साफ

2Views

नई दिल्ली
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को आखिरी T20I में हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने मेजबानों का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। पहला मैच बांग्लादेश 7 रन से तो दूसरा 27 रन से जीता था। बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में कामयाब हुआ है। इस सीरीज से पहले तो बांग्लादेशी टीम वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। किंग्सटाउन में खेले गए आखिरी मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने मेजबान टीम 109 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने आखिरी T20I 80 रनों से जीता।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए जकर अली ने 41 गेंदों पर 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा परवेज हुसैन इमोन ने 39 रनों का योगदान दिया।

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर ब्रेंडन किंग तस्कीन अहमद का शिकार बने। इसके बाद निकोलस पूरन समेत वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए थे। वहीं 6.5 ओवर में 46 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी। रोमारियो शेफर्ड ने 27 गेंदों पर 33 रन जरूर बनाए, मगर वह टीम की हार को टाल नहीं पाए। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 16.4 ओवर में ढेर हो गई। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का वाइट वॉश किया था, वहीं टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

admin
the authoradmin