Latest Posts

Uncategorized

बांग्‍लादेश ने टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान, मेहदी हसन की हुई वापसी

5Views

नई दिल्ली
भारत और बांग्‍लादेश के बीच इन दिनों 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी। टी20 सीरीज के लिए आज बांग्‍लादेश टीम का एलान हो गया है। टीम में मेहदी हसन की वापसी हुई है। इससे पहले शनिवार को भारतीय टीम का एलान हुआ था। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्‍टूबर से होगी। सीरीज का पहला मैच ग्‍वालियर में खेला जाएगा।

14 महीने बाद मिराज की वापसी हुई
मेहदी हसन मिराज को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी20 इंटरनेशनल टीम में वापस बुलाया गया है। मिराज टी20 विश्व कप 2024 से चूक गए थे। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन और बाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन को भी वापस बुलाया गया है। यह दोनों खिलाड़ी विश्व कप में नहीं खेल पाए थे।

टी20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन कुमार दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब , रकीबुल हसन।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
 
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 6 अक्‍टूबर- ग्‍वालियर
दूसरा टी20: 9 अक्‍टूबर- दिल्‍ली
तीसरा टी20: 12 अक्‍टूबर- हैदराबाद

भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्‍लादेश के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 13 मैच जीते हैं और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 2009 में खेला गया था। आखिरी बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में टकराई थीं।

admin
the authoradmin