उत्तर प्रदेश

घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने पुलिस बुलाकर तुड़वाया दरवाजा

26Views

बरेली

यूपी के बरेली में एक अधेड़ के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। अधेड़ घर में अकेला रहता था। अधेड़ को अपनों का इंतजार था। अपनों के इंतजार ने इतनी हो गई कि अधेड़ की जान चली गई। घर से जब बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर को तुड़वाया तो अंदर के नजारे ने सबको हिलाकर रख दिया। अधेड़ की शव पड़ा था। शव से बुरी तरह से दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस के अनुसार अधेड़ की कई दिन पहले मौत हो चुकी है। किला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किला के मोहल्ला साहूकारा में नीम की चढ़ाई के पास रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल (45) का शव शनिवार को उनके घर से बरामद हुआ। पड़ोसियों को उनके घर से बदबू आने लगी तो राजीव के रिश्तेदार को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खोलकर घर में दाखिल हुए तो वहां राजीव का शव पड़ा मिला। इसके बाद किला पुलिस को सूचना दी गई। पड़ोसियों ने बताया कि राजीव की पत्नी की नौ साल पहले मौत हो चुकी है। तबसे उनके दोनों बच्चे रिश्तेदारी में रहते हैं। वह यहां अकेले रहते थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किला इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

admin
the authoradmin