ekhulasa.com :: Hindi News Portal > पंजाब के लाखों स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, पारिवारिक सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक जरूरी
पंजाब के लाखों स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, पारिवारिक सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक जरूरी
admin3 days ago
posted on

मोहाली
मोहाली जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए अपने कार्ड में पंजीकृत सभी पारिवारिक सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक लाजमी है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन डिपो धारक से समन्वय स्थापित कर 30 अप्रैल तक EKYC अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि EKYC ना होने पर अगले गेहूं वितरण चक्र के दौरान स्मार्ट राशन कार्ड धारक गेहूं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। तो तुरंत eKYC करवाकर अपना लाभ सुनिश्चित बनाया जाएं।
admin