नई दिल्ली
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में संसद में होने वाली चर्चाओं के समय निर्धारण को लेकर चर्चा की गई।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना वायरस संकट सहित कई चुनौतियों के बीच बजट 2021 को पेश करेंगी। दशक का पहला ऐतिहासिक पेपरलेस बजट कल यानी सोमवार को पेश किया जाएगा। बता दें कि राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बीएसी की बैठक की अध्यक्षता की, इस मीटिंग में राज्यसभा में अगले सप्ताह होने वाले कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में फैसला लिया गया कि बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी की बजाय 13 फरवरी तक संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में बजट पर चर्चा और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 10-10 घंटे का समय तय करने पर सहमति बनी है।
रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में राज्यसभा के सभी फ्लोर लीडर्स को भी शामिल किया गया था। फ्लोर लीडर्स के साथ इस बात पर चर्चा हुई कि बजट सत्र की कार्यवाही राज्यसभा में सुचारु रूप से चले, इसमें कोई व्यवथान उत्पन्न ना किए जाएं। आपको बता दें कि बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि देश के भविष्य के लिए इस बार का बजट बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दशक का यह पहला बजट है, जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश की जनता ने हमें संसद भेजा, मुझे विश्वास है कि हम जन आकांक्षाओं को देखते हुए इस सत्र को सफल बनाएंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान कम से कम 4 से 5 मिनी बजट पेश किए गए थे, इस साल 2021 का केंद्रीय बजट इन सबका प्रतिबिंब होगा।
You Might Also Like
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश को मिलेगी केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव...
राष्ट्रीय लोकदल ने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया, जयंत चौधरी के आदेश पर
नईदिल्ली केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA में साझेदार राष्ट्रीय लोकदल के नेता और केंद्रीय मंत्री ने अपने...