अयोध्या राम मंदिर: सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री ने की विशेष पूजा, भाजपा कार्यालय में पेंटिंग एग्जीबिशन

जयपुर.

अयोध्या में आज हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजधानी के सभी मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सिटी पैलेस के सीता द्वारे में विशेष पूजा-अर्चना की। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भाजपा मुख्यालय में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है।

विभिन्न कलाकारों ने भगवान राम के प्रति अपने भावों को कैनवास पर दर्शाया है और भगवान राम के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए अलग-अलग प्रतिरूप का चित्रांकन किया है। भगवान की एक ऐसी ही पेंटिंग में एक कलाकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभु श्री राम के गले लगकर स्वागत करते हुए दिखाया गया है।

admin
the authoradmin