मध्य प्रदेश

ग्वालियर में बनाई अयोध्या नगरी, जनकपुरी और हनुमान गढ़ी

7Views

ग्वालियर
आज आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसी उत्सव में ग्वालियर भी श्रीराम की भक्ती में राममय हो गया है। श्री रामोत्सव के लिए ग्वालियर के फालका बाजार स्थित  राम मंदिर को अयोध्या नगरी बनाई गई है। सनातन धर्म मंदिर को जनकपुरी और पाटनकर बाजार स्थित हनुमान मंदिर को हनुमानगढ़ी का नाम दिया गया है।

तीनों मंदिर से लेकर पूरे शहर भर आकर्षक साज सज्जा के साथ रामपताकाएं फहरा रही हैं। कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव मे ग्वालियर में भी श्रीराम का अभिषेक होगा। अभिषेक के लिए पचनदा (पांच नदियों) का जल एक कलश में लाया गया है। बाद में यह जल कलश आयोध्या भी ले जाया जाएगा और वहां भी श्रीराम का अभिषेक किया जाएगा।

बाजारों में बिखरी रौनक
महाराज बाड़ा, दौलतगंज और सराफा बाजार सहित शहर के सभी बाजार, गली मोहल्ले रंग बिरंगी झालरों से झिलमिला गए है। इन्हें देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो दीपावली हो। पूरा शहर रामोत्सव में डूब गया है। रोशनी से जगमग व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था चेंबर आॅफ कॉमर्स में 2100 दीपकों को प्रज्जवलित कर कल श्रीराम का उद्घोष किया जाएगा। वहीं शहर की सभी सरकारी इमारतें भी रोशनी से जगमगा उठी हैं।

admin
the authoradmin