Latest Posts

मध्य प्रदेश

अविराज लाल ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के अंतर्गत हासिल की उपलब्धि

3Views

अनूपपुर
पीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम-2024 में अविराज लाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में ऑल इंडिया लेवल पर 27वीं रैंक हासिल की है। अविराज ने बताया कि उन्होंने स्टैंडर्ड टेक्स्ट बुक्स को फॉलो किया। साथ ही कहा कि इस एग्जाम के लिए सिलेक्टिव एप्रोच के साथ स्टडी करना बेहतर है, यहाँ हार्ड स्टडी से ज्यादा स्मार्ट स्टडी पर फोकस करना चाहिए। ब्रह्मर्षि कॉलोनी, ग्वारीघाट निवासी अविराज, अरविंद कुमार लाल व विभा लाल के सुपुत्र हैं। उन्होंने स्कूलिंग अनूपपुर व कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से की है। आज उनके निज निवास अनूपपुर जिले के जमुना कॉलोनी में आगमन पर भव्य स्वागत हुआ जहां नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह सहित वार्ड नंबर 03 के पार्षद सविता रूपेश सिंह ,भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश सिंह,पार्षद,सरोज लोधी, विकास जायसवाल, दिवाकर विश्वकर्मा उनके माता पिता अरविंद कुमार लाल व विभा लाल सहित क्षेत्र के लोगों पटाखे फोड़े मिठाई खिलाकर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

अविराज लाल केंद्रीय विद्यालय जमुना से कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई की जहां बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन उन्होंने एजीआईएस टेक्नोलॉजी इंदौर से किया फिर उन्होंने गेट का एग्जाम दिया और उनका आल इंडिया रैंक 28 वा आया उसके बाद कई जगह सेलेक्शन हुआ जिसमें इंडियन ऑयल,एयर ऑफ ऑथोरिटी इंडिया,इसरो सहित डीएफओ में हुआ था, अभी वर्तमान में एनटीपीसी बाड़ में कार्यरत हूं जिसका चयन 2023 में गेट के माध्यम से हुआ था,अभी 6 महीने से मेरी ट्रेनिंग चल रही है और मैं वहीं सेवाएं दे रहा हु, अभी यूपीएससी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम-2024 में 27 वा रैंक आया है एक दो महीने बाद मेरा ऑफर लेटर आ जाएगा और ट्रेनिंग दिल्ली में होगी, मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से भरपूर सहयोग किया और मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे इतना स्वच्छ वातावरण दिया जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर हु उन सभी का मैं शुक्रगुजार हूं !

admin
the authoradmin