मध्य प्रदेश

सगाई से मना करने पर दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश, भीड़ ने दो युवकों को पकड़कर की धुनाई

8Views

गुना
शहर कोतवाली थानाक्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवती का इंदौर के युवकों ने अपहरण का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और भीड़ ने दो युवकों को पकड़कर जमकर धुनाई लगा दी। इस दौरान भीड़ ने कार का कांच भी फोड़ दिया। हालांकि, तीन युवक भाग निकले। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। साथ ही अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया गया है कि युवती ने रिश्ता ठुकरा दिया था, जिससे नाराज युवक ने भाई और दोस्तों के साथ अपहरण की योजना बनाई थी।

घटना सोमवार सुबह की है। गुना के सिरसी इलाके की रहने वाली 23 साल की सेल्सगर्ल शहर की न्यू सिटी कॉलोनी में किराए से रहती है। लड़की के मामा दुर्गा अलावा ने बताया कि पिछले साल उसकी भांजी के रिश्ते की बात धार के रहने वाले दिनेश दुड़बे से चल रही थी। दिनेश इंदौर में बिजली कंपनी में ड्राइवर है। जब रिश्ता पसंद नहीं आया तो सगाई के लिए लड़की वालों ने मना कर दिया।

सोमवार को दिनेश दुड़बे, उसका भाई, तीन और साथियों के साथ कार से गुना आए। गाड़ी उनके इंदौर के सेठ की थी। लड़की घर से शोरूम जाने के लिए निकली थी, तभी नानाखेड़ी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने लड़कों ने कार अड़ाकर उसे रोक लिया। लड़की ने तुरंत अपने मामा को फोन कर लोकेशन बता दी। जैसे ही लड़कों ने उसे पकड़कर कार में बिठाने की कोशिश की, उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।

ड्राइवर और उसका भाई हत्थे चढ़े
भीड़ के हत्थे ड्राइवर दिनेश दुड़बे और उसका भाई सुरेंद्र दुड़बे चढ़ गए। भीड़ ने दोनों की पिटाई कर दी। लड़की का मामा भी आ गया। लोगों ने आरोपियों की कार में भी तोड़फोड़ भी की। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। उनके साथ आए तीन साथी वहां से भाग निकले।

 

admin
the authoradmin