कुरुक्षेत्र दौरे की शुरुआत में CM नायब सैनी ने किया संगमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन

 कुरुक्षेत्र

हरियाणा के सीएम नायब सैनी  कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहे। सबसे पहले सीएम नायब सैनी संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय पहुंचे। यहां मंदिर में चल रही विशेष पूजा में मुख्य यजमान के रूप में हिस्सा लिया और जल और दूध के साथ संगमेश्वर महादेव का अभिषेक किया। 

मीडिया से बातचीत में सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है। मोदी के नेतृत्व में भारत 11वीं से चौथी आर्थिक शक्ति बना है। ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष का भ्रामक प्रचार कर रहा है। हर व्यक्ति मोदी को प्यार करता है, लेकिन विपक्ष को पता नहीं क्या हो रहा है।

पुलिस की नौकरी के लिए मेहनत शुरू करें युवा अपने गांव के दौरे के दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार पुलिस की भर्ती निकालने वाली है। इसके लिए सभी युवा मेहनत करनी शुरू करें। प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मुहैया करवा रही है। सीएम ने धनौरा जाटान गांव में करीब 2.74 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किए गए खेल स्टेडियम का उद्घाटन भी किया।

कांग्रेस वाले 50 वोट पर दे रहे थे नौकरी इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए चुनावी नेता 50 वोट पर एक नौकरी देने की बात कह रहा था तो कोई हिस्से में आने वाली नौकरियों को बांटने की बात कर रहा था। देश व प्रदेश से कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है। आने वाले दिनों में भी कांग्रेस का कोई हिसाब किताब नजर नहीं आ रहा।

 

admin
the authoradmin