भोपाल
प्रदेश के 119 शहरों में संचालित रैन बसेरों को केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता बंद कर दी गई है। अब मामला राज्य सरकार के पास है कि वे इसको चलाना चाहते हैं या नहीं। इन रैन बसेरों में गरीब और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को ठंड, बारिश और गर्मी से राहत पाने के लिए आश्रय लेते रहे हैं। इसका खर्च केंद्र सरकार उठाती रही है लेकिन अब केंद्र ने इस योजना को बंद कर दिया है।
इसलिए रैन बसेरे बंद होंगे या नहीं, इस पर राज्य सरकार को फैसला करना है। इसके लिए नगरीय विकास और आवास विभाग एक दो दिनों में अंतिम निर्णय लेगा। नगरीय निकायों में बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक आबादी वाले इलाकों में रैन बसेरों के माध्यम से आश्रय देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रैन बसेरा योजना शुरू की गई थी। पांच साल तक संचालित करने के बाद केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया है।
अब इन रैन बसेरों के संचालन का फैसला राज्य सरकार को करना है। नगरीय विकास और आवास विभाग के अफसरों के मुताबिक इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्री को फाइल भेजी गई है जिसके मामले में एक दो दिन में निर्णय होगा कि इन्हें संचालित रखा जाएगा या फिर बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि रैन बसेरों को चुनावी साल के मद्देनजर सरकार बंद करने से बच रही है। इसलिए इस मामले में जुलाई माह में पावस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट का प्रावधान कर संचालित करने का निर्णय लिया जा सकता है।
ठंड और बारिश में सबसे गरीबों का बड़ा सहारा
नगरीय निकाय अफसरों के अनुसार रैन बसेरे फुटपाथ पर सोने वाले और अन्य गरीब लोगों के लिए ठंड और बारिश के दिनों में सबसे बड़ा सहारा होते हैं। कई स्थानों पर दीनदयाल रसोई भी सरकार चलाकर यहां रहने वालों के लिए सस्ते खाने का इंतजाम करती है। ऐसे में इनके बंद होने से गरीबों और फुटपाथ पर रहने वालों के लिए बारिश और ठंड में दिक्कत होना तय है।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...