अप्रैल माह का आगाज होते ही मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई, जाने कितने फीसदी की हुई वृद्धि

भोपाल
अप्रैल माह का आगाज होते ही मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई है। मध्य प्रदेश में अंग्रेजी शराब और बियर के दामों में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।
दामों में हुआ इजाफा
बताया जा रहा है नई आबकारी नीति के तहत बियर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम की दरों में 150 से लेकर 200 तक रुपये तक इजाफा हुआ है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों का नवीनीकरण भी हो गया है।
आबकारी विभाग ने तय किया ये लक्ष्य
जानकारी के अनुसार, भोपाल की 87 शराब दुकानों के लिए 916 करोड़ रुपये तय किया गया है। पिछले साल 793 करोड़ रुपये राशि तय की गई थी। इसके अलावा आबकारी विभाग ने लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
इन समूहों के लिए लगाई गई बोली
बता दें कि मार्च महीने की अंतिम तारीख को आरएसके, हमीदिया रोड और स्टेशन बजरिया समूह की नीलामी के लिए ई-बोली भी लगाई गई थी। इन तीनों समूह के 33 टेंडर विभाग को मिले।
नीलामी से हुआ विभाग को फायदा
इसके अलावा 16 समूहों की शराब की दुकानें नवीनीकरण के माध्यम से नीलाम की गई है। इससे विभाग को 427 करोड़ का राजस्व मिला है। साथ ही दस समूह की दुकानें लॉटरी के माध्यम से आवंटन की गई है। इससे विभाग को 303 करोड़ का राजस्व मिला है। इसके अलावा नौ समूह की शराब दुकानें ई-टेंडर के माध्यम से नीलाम हुई है। इसकी नीलामी से 164 करोड़ का राजस्व मिला है।
You Might Also Like
3 दिन तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने पर डेली लाइफ में दिखेंगे 7 बदलाव
नई दिल्ली अगर हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल 3 दिनों तक न करें, तो आपका क्या रिएक्शन होगा?...
प्रदेश के 700 हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रारंभ होगी व्यावसायिक शिक्षा
भोपाल प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लागू की जा रही नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रत्येक बिंदु को ठोस...
मध्य प्रदेश में 5 साल में बनेंगी 1 लाख KM सड़कें, शहरों से गांवों तक मिलेगी नई रफ्तार; बजट में क्या-क्या ऐलान
भोपाल मध्य प्रदेश में इस बार वित्त वर्ष 2025-26 का बजट शहरों से लेकर गांवों तक पूरे प्रदेश को नई...
YouTube के पीछे हाथ धोकर पड़ीं Meta, लगवानी चाहती हैं बैन
लंदन Meta और Snap समेत दूसरी कंपनियां हाथ धोकर YouTube के पीछे पड़ गई हैं. इन कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार...