Latest Posts

सियासत

मोदी 75 के उम्र को पार करते ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठिकाने लगाएंगे, केजरीवाल का दावा

16Views

नई दिल्ली
तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बड़ दावा किया था। उन्होंने के कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 के उम्र को पार करते ही सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठिकाने लगाएंगे। इसके बाद अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। उनके इस बयान पर सबसे पहले अमति शाह ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल इसको लेकर गलतफहमी में नहीं रहें। अब बारी योगी आदित्यनाथ की थी।

यूपी के सीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए विपक्षी दल प्रधानमंत्री के उम्र को लेकर अनावश्यक और हताशापूर्ण बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि भारत के लोग प्रधानमंत्री मोदी को भारत को उसकी बुलंदियों पर ले जाने वाले पीएम के तौर पर देख रहे हैं।

योगी एक्स पर लिखते हैं, ''भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्राप्त हो रहे अपार जन समर्थन के सम्मुख विपक्ष का सारा प्रोपोगैंडा विफल हो गया है। लोकसभा चुनाव में अपनी पराजय सुनिश्चित जान, हताश विपक्ष मोदी जी की आयु का बहाना बनाकर छद्म आक्रमण का निरर्थक प्रयास कर रहा है। भारत का जन गण मन जानता है कि मोदी जी का हर क्षण भारत माता को परम वैभव तक ले जाने के लिए समर्पित है।''

वह आगे लिखते हैं, ''आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत तथा एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पनाएं सिद्ध हो रही हैं। निश्चित ही मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में भारत वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा। मोदी जी 140 करोड़ भारतीयों के सर्वमान्य नेता हैं और हमारे अभिभावक। हमें गर्व है कि हम मोदी जी के परिवारजन हैं।''

admin
the authoradmin