देश

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरी दिल्ली में शोभायात्राएं निकालेगी

14Views

नई दिल्ली  
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरी दिल्ली में शोभायात्राएं निकालेगी। इसके साथ ही 'आप' की तरफ से पूरी दिल्ली में भंडारे के आयोजन भी किए जाएंगे। 'आप' के बड़े नेता इस शोभायात्राओं में शामिल होंगे।

इससे पहले 'आप' ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीते मंगलवार 16 जनवरी को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी नेताओं के साथ रोहिणी के मंदिर में मंगलवार को आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भगवान राम से देश की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा था।
 
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि देश और दिल्लीवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि लाने के उद्देश्य से पार्टी की तरफ से दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ में 'आप' के विधायकों, पार्षदों और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ हिस्सा लिया। 'आप' के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि अब आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि इस कार्यक्रम को हर महीने के पहले मंगलवार को नियमित रूप से किया जाए।

वहीं दूसरी ओर, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजधानी दिल्ली में 100 से अधिक बड़े बाजारों को दिवाली की तरह सजाया गया है। इन बाजारों में रंग-बिरंगे झंडे-बैनर लगाने के साथ ही लाइटिंग भी की गई है।

 

admin
the authoradmin