चुंगथांग में सेना और बीआरओ ने बनाया पुल, उत्तरी सिक्किम से कनेक्टिविटी बहाल

गंगटोक
सिक्किम त्रासदी के लगभग डेढ़ माह बाद उत्तरी सिक्किम के लाचेन और लाचुंग घाटी के लिए यातायात बहाल हो गया है। ल्होनाक झील फटने से 4 अक्टूबर की सुबह अचानक आई बाढ़ से उत्तरी सिक्किम का चुंगथांग पुल बह गया था, जिससे लाचेन और लाचुंग घाटी के साथ राज्य संपर्क टूट गया था।
अचानक आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई और चुंगथांग में एकमात्र स्थायी पुल भी बह गया। बाढ़ से शहर का आधा हिस्सा कीचड़ और मलबा में डूब गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आपदा के कुछ ही घंटों के भीतर तेजी से अपनी जनशक्ति और विशेष उपकरण जुटाए और चुंगथांग शहर से मलबा और गंदगी हटाने का कठिन कार्य शुरू किया।
दूसरी ओर, बीआरओ ने भारतीय सेना से मिलकर चुंगथांग पर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया। बीआरओ और सेना के रात-दिन के प्रयास के बाद चुंगथनाग में बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है, जिससे मंगन और चुंगथांग के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी बहाल हो गई है।
बीआरओ ने एक बयान में बताया कि पुल का आधिकारिक उद्घाटन संपन्न किया गया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री साम्डुप लेप्चा सहित बीआरओ और सेना के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। चुंगथांग के लिए यह नया बेली ब्रिज बहुत महत्व रखता है। इस बेली ब्रिज के निर्माण के बाद उत्तरी सिक्किम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य को और बल मिलेगी। इस उपलब्धि ने अब बीआरओ को लाचेन शहर से कनेक्टिविटी बहाल करने की एक और चुनौती लेने की हिम्मत मिली है।
You Might Also Like
बरकत नगर में दबंगों ने बाइक का कागज मांगने पर दरोगा पर किया हमला, पिटाई कर वर्दी फाड़ी
लखनऊ राजधानी लखनऊ में नगराम के बरकत नगर में दबंगों ने बाइक का कागज मांगने पर दरोगा पर हमला कर...
ऐसे खुला राज, नाबालिग छात्र से बनाती थी शारीरिक संबंध, मुंबई के बड़े स्कूल की टीचर का कांड
मुंबई मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रतिष्ठित स्कूल की अंग्रेजी की टीचर को...
कोलकाता गैंगरेप केस में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश, मनोजीत और 2 अन्य आरोपी छात्रा को 8 जुलाई तक हिरासत में भेजा
कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के...
केंद्र सरकार ने बाइक टैक्सी को दी मंजूरी, दिशानिर्देश जारी; कंपनियों ने किया स्वागत
नई दिल्ली ऐप या एग्रीगेटर्स के जरिये अब आप प्राइवेंट नंबर की बाइक बुक कर सफर पर निकल सकेंगे। दरअसल,...