नई दिल्ली
Apple के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टिक कुक की सैलरी में इजाफा किया है। रिपोर्ट की मानें, तो साल 2024 में टिम कुक की कंपनसेशन राशि में 18 फीसद की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में की गई है, जब कंपनी एक तरफ कर्मचारियों को निकाल रही है। साथ ही इसकी टाइमिंग खास है, क्योंकि इसका ऐलान कंपनी की सालाना बैठक से एक माह पहले किया गया है। ऐपल की सालाना बैठक 25 फरवरी को आयोजित होगी।
ऐपल सीईओ को कितना मिलता है पैसा?
Apple के बयान के मुताबिक टिम कुक का वेतन 2024 में बढ़कर 74.6 मिलियन डॉलर यानी 643 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये हुआ करता था। मतलब एक साल में टिम कुक की सैलरी 99 करोड़ रुपये बढ़ गई है। बता दें कि टिम कुक की सैलरी में कंपनी के शेयर की कीमत शामिल होती है, जो उनके कंपनी की तरफ से दिये जाते हैं।
3 मिलियन है टिम कुक की बेसिक सैलरी
टिम कुक के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें, तो उसकी बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर है। साथ ही 58.1 मिलियन स्टॉक दिये गये हैं। इसके असलावा 13.5 मिलियन अतिरिक्त कंपनसेशन दिये जाते हैं। सैलरी में बढ़ोतरी की एक वजह शेयर में बढ़ोतरी है।'
स्टॉक की कीमत की वजह से बढ़ी कीमत
पिछले साल के मुकाबले टिम कुक के वेतन में खासी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यह बढ़ोतरी साल 2022 में उनके कुल मुआवजे से काफी कम है, जो स्टॉक की कीमतों की वजह से करीब 100 मिलियन डॉलर हो गया था। साल 2023 में कुक ने वेतन में कटौती करने का फैसला किया था। ऐसा स्टेकहोल्डर और कर्मचारियों के नुकसान के चलते किया था। कंपनी ने कुक के साल 2025 के कुल कंपनसेशन राशि या स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया है।
27 मिलियन डॉलर की कमाई
बता दें कि साल 2024 में Apple के अन्य अधिकारियों जैसे रिटेल चीफ, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और जनरल काउंसलर ने करीब 27 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इनके वेतन में पिछले साल के मुकाबले में बढ़ोतरी हुई है।
You Might Also Like
दुनिया से खत्म हो रही Google की बादशाहत! क्या AI के दौर में छिन जाएगा टॉप सर्च इंजन का ताज?
मुंबई सर्च इंजन मार्केट में Google का दबदबा सालों से कायम है. कई कंपनियों ने Google Search Engine को मात...
ईपीएफओ के सदस्य अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम आदि में सुधार आसानी से कर सकेंगे: सरकार
नई दिल्ली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम आदि में सुधार आसानी से कर...
भारत में एडटेक क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है, 7.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 29 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है
नई दिल्ली भारत में एडटेक (शिक्षा तकनीक) क्षेत्र में तेजी से वृद्धि हो रही है, और एक ताजा रिपोर्ट के...
आईएमएफ ने 2025-26 में भारत की आर्थिक मजबूती का जताया भरोसा, विकास दर 6.5% रहने का अनुमान
नईदिल्ली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025...