All Type Of Newsउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशराज्यसियासत

मप्र में पैर पसारने की रणनीति मैहर से बनाएगा अपना दल

छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती पर एक जुट होगा प्रदेश का ओबीसी

अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल होंगे शामिल
भोपाल। मप्र में तीसरा विकल्प बनने अपना दल एस मैहर में रणनीति बनाएगा।अपना दल (एस) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल के मुख्यातिथ्य में यह कार्यक्रम होगा। छत्रपति साहू जी महाराज की 152वीं जयंती पर 26 जुलाई को हो रहे यह आयोजन ओबीसी, एससी/एसटी महासभा के तत्वाधान में किया जा रहा है।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी आबी सिंह पटेल ने इस आयोजन को सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने का अवसर बताते हुए कहा कि उनका जीवन और कार्य हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है। साथ ही विश्वास जताया कि यह समारोह सामाजिक एकता को मजबूत करने और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। समारोह की अध्यक्षता सतना जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल करेंगे। देवदत्त सोनी और वीरेंद्र सिंह पटेल के साथ विशिष्ट अतिथियों में देवराज सिंह, संध्या कुशवाहा, आरडी प्रजापति, उषा चौधरी, सीएल वंशकार, दामोदर यादव और रेनू शाह शामिल रहेंगे।

admin
the authoradmin