अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘फिल्लौरी’ फंस गई थी विवादों में, स्क्रिप्ट चुराने का लगा था आरोप
अनुष्का शर्मा ना सिर्फ मॉडलिंग-एक्टिंग की दुनिया में सफल हैं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर भी रही हैं। अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ प्रोडक्शन हाउस का निर्माण किया। इसके बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स बनाए और सफल रहीं। हालांकि हाल ही में अनुष्का ने प्रोडक्शन से किनारा कर लिया है और ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ की कमान पूरी तरह अपने भाई को सौंप दी है। बहरहाल आज बात उस फिल्म की जो इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फॉक्स स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाई गई थी। 5 साल पहले अनुष्का ने एक फिल्म बनाई थी ‘फिल्लौरी’ जो रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई थी। अनुष्का शर्मा ने दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘फिल्लौरी’ बनाई थी जो खूब चर्चा में रही थी। दरअसल, 24 मार्च 2017 में जब अनुष्का अपनी इस फिल्म को रिलीज करने की जोर-शोर से तैयारी कर रही थीं तो उसी बीच फिल्म की रिलीज रोकने के लिए एक प्रोडक्शन हाउस ने कोर्ट में याचिका डाल दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायत्री सिने प्रोडक्शंस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी। इन लोगों का आरोप था कि ‘फिल्लौरी’ मेकर्स ने उनकी फिल्म ‘मंगल फेरा’ की स्क्रिप्ट चुराई है। ऐसे में अनुष्का का परेशान होना लाजमी था लेकिन कोर्ट ने रोक लगाने से ये कहते हुए मना कर दिया था कि अब रिलीज डेट काफी नजदीक है लिहाजा रोक नहीं लगाई जा सकती। इतना ही नहीं कोर्ट ने समय बर्बाद करने के लिए याचिका दायर करने वालों पर ही 5 लाख का जुमार्ना लगा दिया।
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...