अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्ट ट्राली करने वाले आरोपीयो के विरूध्द कार्यवाही
अनूपपुर
आज मुखविर से सूचना मिली की एक महिन्द्रा कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर ऐलान नदी बंधा घाट सिहंपुर से एक बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रेक्टर ट्राली से ड्राईवर रेत खनिज चोरी कर ट्राली में लोड़ कर वेंकटनगर तरफ जाने वाला है । मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर ऐलान नदी रास्तेपर पुलिस पहुच कर एक लाल रंग महेन्द्रा ट्रेक्टर नीले रंग की ट्राली में रेत लोड करके आते मिला ड्राईवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम ऊदल प्रजापति पिता स्व. लल्लाराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी लाईनपार वेंकटनगर वार्ड क्र.02 थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया ड्राईवर को धारा 94 BNSS का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु कहा गया जो रेत खनिज कि टी.पी. नही होना बताया ।
स्वंय ट्रेक्टर मालिका एवं चालक होना बताया । मौके पर उपस्थित साक्षीयो के समक्ष बिना नं. के एक लाल रंग के महिन्द्रा 275 डीआई कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका इजंन नं. NJF5HAE0721 एवं चेचिस नं. MBNSFAEAAJNF03689 को मय नीले रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली किमती 500000/- रूपये कुल मशरूका 505000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । चालक एवं वाहन स्वामी ऊदल प्रजापती के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी ,श्रीमान एसडीओ(पी.) महोदय श्री सुमित केरकट्टा एवं थाना प्रभारी एसपी शुक्ला महोदय के दिशा निर्देश पर अवैध रेत चोरी पर कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही में अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्र0आर 81 सुखदेवराम भगत आर.288 विजय टाटू का विशेष योगदान रहा है ।
You Might Also Like
किसानो का धरना खत्म, डिप्टी सीएम देवड़ा को सौंपा आवेदनों से भरा झोला
भोपाल बिजली के बढ़े रेट और फसल के कम दाम जैसे कई मुद्दों पर भोपाल पहुंचे प्रदेशभर के किसानों ने...
ड्रोन तकनीक से फसलों के उत्पादन में होगी वृद्धि
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति-2025...
भोपाल: AIIMS ने 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, सभी कर्मचारी पूर्व सैनिक
भोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल ने 200 पूर्व सैनिकों को नौकरी से निकाल दिया है। ये सभी सुरक्षा कर्मियों...
महेश्वर में मुक्ताबाई और यशवंतराव की छत्री का जीर्णोद्धार उनके वंशजों द्वारा किया जाएगा
महेश्वर महेश्वर में स्थित श्री देवी अहिल्याबाई होलकर की पुत्री मुक्ताबाई और दामाद यशवंतराव फणसे की छत्री का जीर्णोद्धार उनके...