किसानों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर ऐलान किया, अब 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली दिल्ली कूच करेंगे किसान

नई दिल्ली
अपनी मांगों को लेकर किसान अभी तक बॉर्डर पर डटे हुए हैं, वहीं आज युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद रविवार को अंतिम अरदास में किसानों की ओर से दिल्ली कूच को लेकर ऐलान किया गया। जहां किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करेंगे। साथ ही 10 मार्च को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि रेल रोको आंदोलन 12 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगा।
6 मार्च को करेंगे कूच
हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च यानि बुधवार को किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं, लेकिन किसानों ने अपने कूच से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर कर दिया है। किसान अब बिना ट्रैक्टर ट्राली के ही दिल्ली कूच करेंगे। इस बात की जानकारी किसान नेताओं ने दी। बता दें कि रविवार को युवा किसान शुभकरण की अंतिम अरदास पर कई किसान पहुंचे हुए थे। वहीं शुभकरण के परिजन भी नम आंखों से युवा किसान की अंतिम अरदास में दिखाई दिए।
इसी बीच अपने संबोधन में किसान नेताओं द्वारा इस बात का ऐलान किया गया कि अब दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे और 10 मार्च को 3 घंटे के लिए पूरे देश में ट्रेन को रोका जाएगा। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जबतक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती, फिर चाहे कितने भी कोड ऑफ कंडक्ट क्यों ना लग जाए, आंदोलन जारी रहेगा।
You Might Also Like
2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर पहुंचेगा भारत का केमिकल सेक्टर: नीति आयोग का अनुमान
नई दिल्ली नीति आयोग की एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि लक्षित सुधारों से 2040 तक भारत का...
किश्तवाड़ एनकाउंटर पर बोले विधायक शगुन परिहार: पाकिस्तान से आए आतंकी बच नहीं पाएंगे
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जारी एनकाउंटर के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी की विधायक शगुन परिहार...
उम्रदराज गाड़ियों पर बैन हट सकता है! मंत्री सिरसा ने बताए नियम के कई दोष
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से लागू हुए 'एंड ऑफ लाइफ व्हीकल' (ELV) नियमों के तहत की जा...
MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल
नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत तो कहां राहत बनकर हो...