मुंबई
टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त बीते 4 दिनों से गायब है. जिसके बाद एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. FIR की कॉपी भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.
अंकिता ने शेयर की FIR की कॉपी
अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी फ्रेंड नेहा 31 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से लापता हैं. उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था. मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन उसका पता अभी भी नहीं चल पाया है. वे सिर्फ हमारे घर ही नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हम काफी टेंशन में हैं और सभी से खासकर मुंबई पुलिस ने रिकवेस्ट करते हैं कि वे इस बात को लोगों तक पहुंचाने में हमारी हेल्प करें. अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया तुरंत संपर्क करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें. इस समय आपके सपोर्ट ही सबकुछ हैं.'
पुलिस ने इस मामले पर क्या कहा?
समाचार एजेंसी PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं, इसलिए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही लड़कियों को आखिरी बार मु्ंबई के सांताक्रूज के वकोला इलाके के पास देखा गया था. जांच की जा रही है.
राजनेताओं को भी किया टैग
बता दें कि अंकिता ने अपनी इस पोस्ट में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से लेकर अजीत पवार समेत कई लोगों को टैग किया है. वहीं अंकिता और विक्की के वर्क फ्रेट की बात करें तो हाल ही में दोनों को रियलिटी शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था. दोनों ही कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं.
You Might Also Like
Akon का धमाकेदार इंडिया टूर: 3 शहरों में LIVE कॉन्सर्ट, जानें टिकट बुकिंग की पूरी डिटेल
मुंबई शाहरुख खान और करीना कपूर पर फिल्माया गाना 'छम्मक छल्लो' याद है? वैसे ये गाना हर किसी को याद...
गुवाहाटी थिएटर हादसा: ‘महावतार नरसिम्हा’ की स्क्रीनिंग के दौरान छत गिरी, 3 घायल
गुवाहाटी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' को देखते वक्त असम के गुवाहाटी में एक बड़ा हादसा हो गया। स्क्रीनिंग के दौरान PVR...
बिग बॉस 19: इस बार चलेगी घरवालों की सरकार, OTT के बाद TV पर धमाकेदार एंट्री
मुंबई टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब अपने 19वें सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है....
हंसीका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की राहें जुदा! शादी के तीन साल बाद तलाक की तैयारी
मुंबई एक्ट्रेस हंसीका मोटवानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस और उनके पति सोहेल...